ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटार्ड विश्व बाजार में एक और बेहतरीन स्पोर्ट बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटार्ड विश्व बाजार में एक और बेहतरीन स्पोर्ट बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। बीएमडब्ल्यू मोटार्ड इटली में आयोजित होने वाली 2018 एक्मा मोटरसाइकिल शो में अपनी बेहतरीन बाइक 2019 BMW S1000RR को प्रदर्शित करने जा रहा है। लेकिन इस ग्लोबल डेब्यू के पहले ही इस बाइक को स्पॉट किया गया है। हाल ही में इंटरनेट पर इस बाइक की कई तस्वीरें भी वायरल हुई है।

ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

लीक होने के इस क्रम में 2019 BMW S1000RR की एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर ये साफ हो गया है कि इसका डिजाइन काफी ​हद तक पेटेंट डिजाइन से मिलता जुलता है। इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइकर्स का एक ग्रुप बीएमडब्ल्यू की इस शानदार बाइक की टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि ये तस्वीर फ्रंट से ली गई है इसलिए बाइक की पूरी इमेज साफ तौर पर नहीं देखी जा सकती है। लेकिन बावजूद इसके इस तस्वीर से कई बातें सामने आ रही है।

ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर में कंपनी ने ट्वीन प्रोजेक्टर हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। जिसे पिछले मॉडल में प्रयोग किये गये एसिमेट्रिक हेडलाइट की जगह इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसे नये तरीके से सजाया गया है लेकिन इसका वेंट पहले की ही तरह है। इसके अलावा इसमें थोड़ा छोटा एक्जॉस्ट मफलर प्रयोग किया गया है जिसके चलते ये बाइक काफी कॉम्पैक्ट दिख रही है। जैसा कि सर्वविदित है कि बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट बाइकों के निर्माण के लिए दुनिया भर में खासी मशहूर रही है तो नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर को भी कंपनी ने ठीक वैसे ही तैयार किया है। नई बाइक देखने में एक शानदार स्पोर्ट बाइक की छवी को पूरी तरह स्पष्ट कर रही है।

ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

हालांकि कंपनी ने अभी इस नई बाइक के इंजन डिटेल के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी ने इस बाइक में काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशॉफ्ट का प्रयोग किया गया है जिसका इस्तेमाल डुकाटी पेनिगल वी4 में किया गया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर में भी कंपनी वैरिएबल वॉल्व टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सकती है।

ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर में कंपनी ने भले ही नए ट्रेलिस सबफ्रेम का प्रयोग किया है लेकिन इसका मेन फ्रेम पहले की ही तरह है। आपको बता दें कि, इस समय बेची जा रही नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर में कंपनी ने 999 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को 195.7 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। स्पीड और परफार्मेंश के मामले में मौजूदा मॉडल काफी लोकप्रिय रहा है तो ऐसी उम्मीद की जा रही है नया संस्करण और भी शानदार होगा।

ग्लोबल डेब्यू से पहले ही स्पॉट हुआ नया 2019 BMW S1000RR, जानिए क्या है खास

नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

बीएमडब्ल्यू अपनी इस बेहतरीन बाइक के ग्लोबल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी इस बाइक को सबसे पहले इटली में आयोजित होने वाले EICMA मोटरसाइकिल शो में दुनिया के सामने पेश करेगी। जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखते हुए ये कहा जा सकता है कि नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर काफी आकर्षक और शानदार है। हालांकि इसके तकनीकी विवरण के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे नई तकनीकी और फीचर्स के साथ बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German superbike manufacturer BMW Motorrad is all set to unveil the 2019 S1000RR at the 2018 EICMA motorcycle show in Italy next month. Ahead of that, the 2019 BMW S1000RR has been spotted testing. Previously, we had reported about the patent design of the new S1000RR, which was leaked on the internet.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X