आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आॅटो भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर के रेंज में एक और नया इजाफा करने जा रही है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आॅटो भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर के रेंज में एक और नया इजाफा करने जा रही है। इस बार कंपनी पल्सर सीरीज में नई 250 सीसी की बाइक को लांच करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरूआती दौर में है और कंपनी आगामी 2020 तक इसे बाजार में पेश कर सकती है। बजाज आॅटो इस समय अपने कम्यूटर सेग्मेंट की बाइकों पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने डोमिनार के अपडेटेड वर्जन पर भी तेजी से काम कर रही है, जिसे आगामी कुछ महीनों में लांच किया जायेगा।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

हालांकि कंपनी ने अपने NS रेंज में ​काफी दिनों से कोई अपडेट नहीं किया है। पिछली बार इस रेंज में आखिरी अपडेट NS 160 में देखने को मिली थी। बीते साल 2017 में कंपनी ने NS 160 में BS-IV इंजन का प्रयोग कर इसे बाजार में ​दोबारा पेश किया था। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नये बजाज पल्सर 250 को मौजूदा मॉडल NS200 को रिप्लेस करने के लिए पेश कर रही है। हालांकि अभी इस नई मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को भी अपने पल्सर डिजाइन रेंज की ही तरह सजायेगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में केटीएम के इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि बाइक को 30 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को बेहतर परफार्मेंश के लिए ट्यून भी किया जा सकता है। इस बाइक में उसी 250 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे केटीएम ड्यूक में प्रयोग किया गया है। फिलहाल कंपनी द्वारा इसके इंजन या फिर डिजाइन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

इसके अलावा इस बाइक के इंजन में बजाज के ट्रीपल स्पार्क टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग करेगी जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जायेगा। इंजन के साथ साथ कंपनी इस बाइक में बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को भी शामिल करेगी। जैसे कि इसमें नये एलईडी लाइट्स, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूअल चैनल एबीएस, BS-IV नॉम्र्स वाले इंजन इत्यादि।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

इस समय देश के ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनी तेजी से अपने वाहनों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग कर उन्हें दोबारा अपग्रेटेड वर्जन के तौर पर उन्हें पेश किया जा रहा है। सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं को निर्देशित किया है कि आगामी अप्रैल 2019 तक 125 सीसी की क्षमता से उपर वाले वाहनों में एबीएस तकनीकी अनिर्वाय होगी।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

नये बजाज पल्सर 250 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

पल्सर कंपनी की पेश की सबसे दमदार व्हीकल रेंज है। कंपनी ने इस सीरीज में हर इंजन आॅप्शन को उपलब्ध कराया है। अब कंपनी 250 सीसी की क्षमता में नई पल्सर को पेश करने जा रही है। फिलहाल अभी ये प्रोजेक्ट शुरूआती दौर में है तो इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन हमारी नजर इस खबर पर बनी हुई है।

आ रहा है नया दमदार पल्सर 250, पल्सर NS 200 को करेगा रिप्लेस

आने वाले समय में हम इससे जुड़े हर अपडेट को लेकर आपके बीच उपस्थित होंगे। फिलहाल ये कहा जा सकता है कि ये बाइक पल्सर रेंज को पूरा कर देगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइ में अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स को भी शामिल करेगी। इसके अलावा कंपनी बेशक इस बाइक में उन फीचर्स को भी शामिल करेगी ​जो कि NS 200 में देखने को नहीं मिले थें। पल्सर रेंज शुरू से ही भारतीय बाजार में युवाओं को खासा पसंद आता रहा है और इस बाइक के साथ भी कंपनी पूरा न्याय करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto is said to be working on a new Pulsar 250 motorcycle. According to Zigwheels, the new Bajaj Pulsar 250, however, is in very early stages of development and is expected to launch only by 2020. Bajaj currently has been concentrating on their commuter segment motorcycles. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X