डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लॉन्च - जानें कीमतें

By Abhishek Dubey

भारतीय दिग्गज ऑटोमेकर बजाज ने अपना पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक पल्सर 150 को डुअल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च कर दिया है। 2018 Bajaj Pulsar 150 डिस्क वेरिएंट की कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। ट्विन डिस्क मॉडल के अलावा पल्सर 150 के सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट में भी उपलब्द है जिसकी कीमत 73,626 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

पीछले महीने ही हमने बजाज पल्सर 150 के लॉन्च की खबर दी थी। बता दें कि मार्च में ही बजाज ने पल्सर 150 को देश के तमाम बजाज डीलर्स के पास उपलब्ध करा दी थी। तमाम डीलर्स ने इसकी बूकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। लेकिन कंपनी ने इसपर आधिकारिक जानकारी देने से कतरा रही थी। हालांकि अब आधिकारिक रूप से इसके बूकिंग की घोषणा कर दी गई है।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

2018 बजाज पल्सर 150 में कंपनी ने अभी भी एबीएस सिस्टम नहीं दिया है। बता दें कि भारत सरकार के नए नियमों के अनुसार 1अप्रैल 2018 से 125 सीसी से ऊपर किसी भी बाइक में कम-से-कम सिंगल चैनल देना अनिवार्य है। हालांकि इन नियमों को पूरा करने के लिए अंतिम तारिख 1 अप्रैल 2019 रखी गई है, इसलिए बजाज पल्सर 150 के पास अभी पर्याप्त समय है।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

2018 बजाज पल्सर 150 में 149.5cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिंलिंडर, एयर कुल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

कंपनी का दावा है कि नई पल्सर 150 में ट्विन डिस्क वेरिएंट न्वॉइज, वाइब्रेशन और हार्शनेस (NVH) को पहले से बेहतर बनाया गया है।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

डुअल डिस्क ब्रेक सेट-अप के अलावा नई पल्सर 150 में स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रेब रेल्स, लंबा व्हीलबेस और रियर में चौड़े और मौटे टायर दिए गए हैं।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

बता दें कि तीन नए कलर्स सिर्फ बजाज पल्सर 150 के ट्विन डिस्क वेरिएंट में एक्सक्लूजिव दिए जा रहे हैं।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

नई बजाज Pulsar 150 ट्विन डिस्क ब्रेक बाइक तीन ड्यूल टोन कलर्स में अवेलेबल होगी। ये रंग होंगे ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड और ब्लैक क्रोम।

डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 2018 बजाज पल्सर 150 भारत में लान्च - जानें कीमतें

भारत में 2018 बजाज पल्सर 150 के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्या रूप से होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160, टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर और होंडा एक्स-ब्लेड 160 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #bajaj auto
English summary
Bajaj Pulsar 150 With Dual Disc Brake Set-Up Launched. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 18, 2018, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X