वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

नए बजाज डोमिनर 2019 की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें फिर से लीक हो गई हैं। जब इसे स्पॉट किया गया तो ये पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर से ढंकी हुई थी। हालांकि साइज ईत्यादी में बाइक पुराने मॉडल के जितनी ही दिख रही है। अनुमान है कि इसे 2019 के पहले छमाही में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

नए बजाज डोमिनर 400 को पुणे की सड़कों पर देखा गया जिसमें हाइवे पर उसकी टेस्टिंग की जा रही है और पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढ़ंकी हुई है। बाइक को इस तरह से स्टीकर से ढंकने से लगता है कि अपकमिंग डोमिनर में कोई कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है। हो सकता है नया डोमिनर नए ग्राफिक्स या नए कलर के साथ आए।

वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

ये पहली बार नहीं है जब बजाज डोमिनर 2019 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया हो। इसके पहले भी इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसे अपसाइड-डाउन USD फ्रंट फॉर्क लगा है और साथ ही इसके फेंडर को भी रिवाइज किया गया है।

वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

इतना ही नहीं नई डोमिनर 400 में नए डिजाइन का एग्जॉस्ट लगाया गया है। हालांकि ये ठीक से दिख नहीं रहा है लेकिन हो सकता है ये बेहतर परफॉरमेंस और साउंड कंट्रोल के लिए किया गया हो।

वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

खबर तो ये भी है कि नई बजाज डोमिन में लगे 373.5 सीसी इंजन को थोड़ा और बेहतर किया जाएगा, ताकि इसकी परफॉरमेंस को और दमदार बनाया जा सके। इस इंजन में DOHC (डबल ओवरहेड कैम) लेआउट दिया जा सकता है। वैस मौजूदा इंजन 34.5 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

वीडियो: नए लुक के साथ आ सकती हैं बजाज डोमिनर 2019

इसके अलावा ये भी खबर है कि केटीएम भारत में 500 सीसी की बाइक भी लॉन्च करने वाला है। इसमें ट्विन-सिलिंडर दिया जाएगा। हालांकि केटीएम 500 को भारत आने में अभी कम से कम 3 साल का समय है। ये हम इसलिए बता रहे हैं कि एक बार केटीएम 500 के भारत में लॉन्च हो जाने पर बजाज भी इसी इंजन पर आधारित एक बाइक उतारेगा, जैसा कि हमें केटीएम ड्यूक 390 और डोमिनर 400 में देखनो को मिला है।

वैस कंपनी ने अभी नए बजाज डोमिनर 400 की कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 1.75 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत के रेंज में उतारा जा सकता है। इस कीमत में डुअल-चैनल एबीएस, स्लीपर-क्लच और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स भी शामिल है। ये वीडियो क्रिएटिव बास्टर्ड41 के यूट्यूब पेज से लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bajaj Dominar (2019) Spy Pics Out Once Again: Lots Of Camouflage! Lots Of Change? Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 19, 2018, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X