मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत के साथ ही जाने क्या नया है इस एसयूवी में?

By Abhishek Dubey

मर्सेडीज-बेंज ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी GLS का ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल(GLS 400) और डीजल(GLS 350d) दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट की कीमत एक समान 86.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले काफी कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। यह एसयूवी 5 ड्राइविंग मोड्स कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्लिपरी, इंडिविजुअल और ऑफ रोड के साथ आता है। इस एसयूवी में लग्जरी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी का खासा ख्याल रखा गया है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। GLS 400 में 3.0-लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 333 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर की टॉर्क पैदा करता है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

वहिं GLS 350d में वी6 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

दोनों मॉडल्स को 9G ट्रोनिक, 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

ग्रैंड एडिशन की लॉन्चिंग के मौके पर मर्सेडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रोलंड फॉल्गर ने कहा, 'GLS को एसयूवी की श्रेणी में एस-क्लास कहा जा सकता है। यह अपनी क्लास में बेहतरीन लग्जरी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के साथ आती है। इस गाड़ी का इस्तेमाल रोजाना के तौर पर भी किया जा सकता है और बेहतरीन परफॉर्मेंस के मौके पर भी यह आपको मायूस नहीं करेगी।'

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन का एक्सटीरियर पहले की ही तरह काफी शानदार रखा गया है। इसमें इंटिग्रेटेड ब्लैक रिंग के साथ इंटेलिजेंट एलईडी हेडलैंप, 10-स्पोक ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसके बोनट पर क्रोम में 'ग्रैंड एडिशन' का बैज लगा है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो ये कंफर्ट और लग्जरी का एक शानदार नमूना पेश करती है। इसमें हीटेड इंटीरियर और पैडल शिफ्टर्स के साथ मल्टीफंक्शनल लेदर स्टीयरिंग वील दिया गया है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

फॉल्गर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आजकल भारतीय लोगों का झुकाव एसयूवी की तरफ काफी ज्यादा है और इसीलिए पूरी दुनिया में भारत GLS का छठा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि GLS का यह ग्रैंड एडिशन ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।'

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन में 7-इंच का 2 हाई डेफिनिशन स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा इसमें नई डिजाइन का कलर डिस्प्ले वाला इन्स्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है।

मर्सेडीज-बेंज GLS ग्रैंड एडिशन भारत में लॉन्च

मर्सेडीज-बेंज GLS के इस ग्रैंड एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz GLS Grand Edition Launched In India; Priced At Rs 86.90 Lakh. Read all about new Mercedes-Benz GLS Grand Edition in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X