महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

By Abhishek Dubey

महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक महिंद्रा मोजो का सस्ता वर्जन मोजो UT300 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मोजो UT300 की प्राइस 1.49 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है। 31 मार्च 2018 तक कंपनी इसपर 10,000 रुपए का विशेष फायदा भी दे रही है। भारत में इसका मुकाबला 1.42 लाख रुपये कीमत वाली बजाज डोमिनार 400 और हाल ही लॉन्च हुई रॉयल एन्फ़िल्ड थंडरबर्ड 350X से रहेगा।

महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च की मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

हाल ही में महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर महिंद्रा मोजो UT300 का टीज़र भी जारी किया था और उसमें यह संकेत मिला था कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और अंततः आज इसे लॉन्च कर दिया गया। इसकी डिज़ाइन ओरिजिनल मोजो जैसी ही है। 31 मार्च 2018 तक कंपनी इसपर 10,000 रुपए का विशेष फायदा भी दे रही है। लॉन्च के दौरान महिंद्रा ने बताया की मोजो UT300 में UT का यूनिवर्सल टूरिंग को परिभाषित करता है।

महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च की मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

महिंद्रा मोजो UT300 रेग्युलर मोजो से सस्ती है, इसलिए रेग्युलर मोजो के बजाये इसमें कम फीचर्स दिए गए हैं। जैसे महिंद्रा मोजो UT300 में LED DRLs, डाउन फोर्क्स और ड्यूल-एग्जॉस्ट पाइप इत्यादि नहीं दिए गए हैं। फिरभी सेम ट्विन हेडलैंप सेटअप के साथ-साथ UT300 की ओवरआल डिज़ाइन रेग्युलर मोजो की तरह ही है। नई मोजो UT300 में महंगे Pirelli Diablo Rosso ।। टायर्स की जगह MRF टायर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें 21-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा होगा, जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।

महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च की मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

रेग्युलर मोजो में दिए गए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के मुकाबले UT300 में कार्बुरेटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई महिंद्रा मोजो UT300 में 295cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। हालाकि महिंद्रा ने अभी तक इसके पावर फिगर्स का खुलासा नहीं किया है।

महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च की मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

महिंद्रा मोजो UT300 में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। नई मोजो के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सस्ती स्पोर्ट्स बाइक होने के कारण इसमें एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) नहीं दिया गया है।

महिंद्रा ने 1.49 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च की मोजो UT300 - बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर

महिंद्रा मोजो UT300 के ओवरऑल डिज़ाइन को देखकर लगता है की यूथ को काफी आकर्षित करने वाला है। महिंद्रा ने इसे ओरिजिनल मोजो XT300 से लगभग 30,000 रुपए सस्ते दाम पर उतारा है और भारत में इसका मुकाबला 1.42 लाख रुपये कीमत वाली बजाज डोमिनार 400 और हाल ही लॉन्च हुई रॉयल एन्फ़िल्ड थंडरबर्ड 350X से रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Mojo UT300 Launched In India; Priced At Rs 1.49 Lakh. Read all abount Mojo UT300 in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X