अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

केटीएम ड्यूक से लगभग आप सभी परिचित होंगे। हैवी व्हील्स, 200 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन और नेक्ड लुक हर युवा को अपनी ओर आ​कर्षित करता है।

आॅस्ट्रीयन वाहन निर्माता कंपनी केटीएम का नाम स्पोर्ट बाइकिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम पर है। केटीएम ड्यूक से लगभग आप सभी परिचित होंगे। हैवी व्हील्स, 200 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन और नेक्ड लुक हर युवा को अपनी ओर आ​कर्षित करता है। लेकिन केटीएम ड्यूक का एक नया अवतार जो इस समय देखने को मिल रहा है वो वाकई में आपको हैरान कर देगा।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

दरअसल इस बाइक को इंडोनेशिया के कारतोस गैराज की टीम ने तैयार किया है। केटीएम ड्यूक को ये स्क्रैंबलर लुक देने के लिए इस टीम ने कई दिनों तक कड़ी मेहनत की और फिर इसे मोडिफाई किया है। ऐसा नहीं है कि, पहली बार केटीएम ड्यूक को मोडिफाई किया गया है लेकिन ड्यूक का ये लुक अब तक तैयार किये गये किसी भी अवतार से बेहद ही जुदा है। तो आइये जानते हैं इस नये केटीएम ड्यूक स्क्रैंबलर के बारे में -

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

सबसे पहले देखने में ये बाइक बेनेली लियोनसिनो की याद ताजा करती है। काफी हद तक ये बाइक बेनेली से मिलती है। इस बाइक में क्वॉड एलईडी हेडलाईट का प्रयोग किया गया है। जिसमें टर्निंग सिग्नलस यानी की इंडिकेटर भी शामिल है। इसके अलावा राउंड कट साईड मिरर बाइक को एक रेट्रो लुक प्रदान करता है। बाइक के फ्रंट मडगॉर्ड को भी कट किया गया है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

बाइक के व्हील और ब्रेकिंग में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, देखने में ये ठीक वैसा ही है जैसा कि केटीएम ड्यूक 200 में प्रयोग किया गया है। लेकिन इसमें बटन टॉयर का इस्तेमाल किया गया है जो कि, बाइक को हर तरह की सड़क पर दौड़ने में मदद करता है विशेषकर आॅफरोडिंग के लिए ये इसे एक आदर्श बाइक बनाता है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

यदि साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो मोडिफिकेशन के बाद भी इसका फ्रेम काफी आकर्षक हो गया है। राइडर सीट की हाईट को थोड़ा बढ़ाया गया है जो कि पूरी तरह से स्क्रैंबलर बाइक की तरह तैयार किया गया है। सीटींग को और भी एक्साइटिंग बनाया गया है। इसके अलावा एग्जॉस्ट को रेनफोर्स मेटल इंजन से कवॅर किया गया है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

लेकिन इस बाइक में सबसे ज्यादा आकर्षक है इसका फ्यूल टैंक। इसे आॅरेंज और ब्लैक रंग से पेंट किया गया है। टैंक पर सेंटर माउंटेड कैप और स्पोर्ट फंकी ‘Duke 200 Katros' का बैज लगाया गया है जो कि, बाइक को एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

इस बाइक के रियर लुक पर भी खासा काम किया गया है। उपर उठे हुए मडगार्ड इसे हंक लुक देते है। इसके अलावा सिंगल राउंड टेल लैम्प जो कि आजकल खासा ट्रेंड में है इसे एक जबरजस्त रेट्रो लुक देता है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

नई ड्यूक स्क्रैंबलर में 199.5 सीसी की क्षमता का लिक्वीड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि बाक को 25 बीएचपी की शक्ति के साथ 19.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि बाइक को पूरी तरह बेहतर लुक प्रदान किया गया है लेकिन इसके परफॉर्मेंश के बारे में सब कुछ सटीक कह पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि कारतोस गैराज में इसमें जो बदलाव किये हैं जैसे कि, फ्यूल टैंक, हेडलैम्प हाउजिंग और साथ एक्सट्रा मेटेल एलिमेंट बाइक के वजन को निश्चित रूप से बढ़ा रहे है। अब ऐसे में इस बाइक के परफॅारमेंश पर असर पड़ना लाजमी है। इस बाइक के मॅाडिफिकेशन प्रॉसेस का एक वीडियो कारतोस गैराज ने साझा किया है आप भी इस वीडियो को देख सकते है।

अब तक नहीं देखा होगा KTM Duke 200 का ऐसा अद्भुत अवतार

KTM Duke 200 Scrambler के बारे में विचार:

जैसा कि हमने पूर्व में ही बताया कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि केटीएम ड्यूक को मॉडिफाई किया गया है। देश में कई सालों से अलग अलग मॉडिफाईड केटीएम ड्यूक देखने को मिलते रहे है। जिनमें से कुछ में केवल पेंट आदि का प्रयोग किया गया था। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि, ये नई केटीएम ड्यूक 200 स्क्रैंबलर अब तक की सबसे बेहतरीन मॉडिफिकेशन है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
A KTM Duke 200 has been modified by Indonesia-based Katros Garage. The team has made a neat-looking scrambler out of a KTM 200 Duke. The amount of time spent and attention to detail in the project has made the final output undeniably one of the best scramblers out there.
Story first published: Friday, June 1, 2018, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X