केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

केटीएम ड्यूक 125 को हाल ही में 1.18 लाख रुपए की एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लॉन्च के साथ ही ये कंपनी के लिए भारत में सबसे सस्ती बाइक बन गई है। केटीएम ने अपने इस 125 सीसी बाइकी की बुकिंग 1 महिने पहले ही खोल दी थी और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

बता दें कि केटीएम ड्यूक 125 ग्लोबल मार्केट में भी बिक रही है और वो 390 ड्यूक से इंस्पायर्ड है। लेकिन भारत में जिस केटीएम ड्यूक 125 को लॉन्च किया गया है वो ड्यूक 200 मॉडल से प्रभावित है। इंटरनेशनल और इंडियन स्पेक ड्यूक 125 में अंतर करने के लिए भारत में इसे नए डिजाइन के ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है। हालांकि एक 125 सीसी की बाइक होने के बावजूद कंपनी ने इसे इतनी ऊंची कीमत पर उतारा है तो आईये जानते हैं इसके कुछ टॉप फीचर्स जिससे ये बाइक अन्य 125 सीसी की बाइक से अलग बनता है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन

केटीएम 125 ड्यूक में 124.7 सीसी का लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो कि 14.7 बीएचपी की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया था। इसी के साथ केटीएम 125 ड्यूक इस सेगमेंट में देश की सबसे पावरफुल बाइक बन गई है। सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के तौर पर इसमें ट्रेलिस फ्रेम और अल्यूमिनियम स्विंगआर्म मिलता है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

ट्रेलिस फ्रेम

केटीएम के हर मॉडल में पाया जानेवाला कंपनी का आइकोनिक ट्रेलिस फ्रेम ड्यूक 125 में भी मिलता है। ट्रेलिस फ्रेम पर बने होने की वजह से न सिर्फ स्टायलिस लगती है बल्कि इसके बाइक का वेट भी कम होता है। साथ ही बाइक के सभी पार्ट को इसी फ्रेम के अंतर्गत ही प्लेस किया गया है जिससे वो काफी नैरो हो जाती है और सीटी ट्रैफिक के साथ अन्य संकरे रास्तों पर भी चलाने में आसान होती है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

एबीएस

केटीएम ने हाल ही में ड्यूक 200 में एबीएस दिया है और ड्यूक 390 में तो ये पहले से ही था। अब कंपनी ने नई लॉन्च हुई 125 सीसी ड्यूक में भी एबीएस दे दिया है। हालांकि इसमें सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बाइक के ओवरऑल कीमतों को कम किया जा सके। हालांकि इसके बावजूद केटीएम ड्यूक 125 देश की पहली 125 सीसी बाइक है जिसमें एबीएस मिलता है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

USD (अपसाइड-डाउन) फॉर्क्स

ज्यादातक मैन्यूफैक्चरर कीमतों में कटोती करने के लिए एंट्री लेवल बाइक में USD फॉर्क्स देने से कतराते हैं लेकिन केटीएम ने ठीक उलटा किया है। केटीएम ड्यूक 125 में USD फॉर्क्स दिया गया है और यही कारण है कि इसकी राइडिंग और भी शानदार हो जाती है। फिलहाल देश में शायद ही आपको किसी 125 सीसी बाइक में USD फॉर्क देखनो को मिलेगा।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

पीछे के टायर में भी डिस्क ब्रेक

एक परफॉरमेंस बाइक होने के नाते केटीएम ड्यूक 125 के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। ये भी सेगमेंट में बेस्ट फीचर है। हालांकि पीछे के पहिये में एबीएस नहीं दिया गया है फिर भी केटीएम ड्यूक 125 की ब्रेकिंग पॉरफॉरमेंस काफी बढ़ियां है।

केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

केटीएम ड्यूक 125 के अन्य टॉप फीचर्स

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर

  • फंकी ग्राफिक्स

  • एलईडी टेल लैम्प और टर्न सिग्नल

  • ऑरेंज कलर का फाइव-स्पोक अलॉय व्हील

  • मोनोशॉक सस्पेंशन

  • अंडरबेली एग्जॉस्ट
  • केटीएम ड्यूक 125 के वो टॉप फीचर्स, जो आपको जरूर जानने चाहिये

    केटीएम भारत में सही कीमत पर बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक बेचने के लिए जाना जाता है। केटीएम ड्यूक 125 भी उसी लिस्ट में शामिल है। यदि आप माइलेज की बहुत ज्यादा चिंता नहीं करते और 125 सीसी में एक परफॉरमेंस बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 125 Top Features You Should Know: Trellis Frame, ABS, USD Forks, Rear Discs And More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X