कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

By Abhishek Dubey

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने अपनी क्लासिक और रेट्रो मोटरसाइकिल Z900RS को नए कलर में लॉन्च किया है। कावासाकी Z900RS को ब्लैक कलर में उतारा है, जिसकी कीमत 15.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि इसी वर्ष फरवरी 2018 में इसका कैंडी टोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया था।

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

कावासाकी Z900RS, कावासाकी Z900 पर आधारित है पर इसका लुक 1970 की प्रतिष्ठित कावासाकी Z1 से प्रेरित है। ब्लैक कलर के लॉन्च के साथ ही यह बाइक अब तीन कलर में उपलब्ध होगी। ब्लैक के अलावा भारत में यह मोटरसाइकिल दो अन्य कलर कैंडी टोन ऑरेंज और कैंडी टोन ब्राउन में भी उपलब्ध होगी।

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

कावासाकी इंडिया के प्रबंध निदेशक, Yutaka Yamashita ने कहा, "Z900RS को हमेशा अभिजात वर्ग समूहों द्वारा खरीदा जाता है और अपनी प्रीमियम गुणवत्ता के लिए इसे बहुत सारी प्रशंसा मिली है। विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सकारात्मक प्रतिक्रिया ने हमें Z900RS को काले रंग में लाने के लिए प्रेरित किया। "

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

कावासाकी Z900RS में Z900 वाला 948cc, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन गया है जो 8,500rpm पर 109.48bhp की पावर (125bhp से घटाकर 111bhp) और 6,500rpm पर 98.5Nm का टार्क जनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें फोर-इनटू-वन एग्जॉस्ट दिया है जिससे बाइक चलाने की आवाज बेहतर हुई है।

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

कावासाकी Z900RS के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 41mm का इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। Z900RS में एबीएस सपोर्टेड 300mm ट्विन डिस्क फ्रंट और 250mm डिस्क रियर में दिए गए हैं।

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

एलीगेंट डिज़ाइन के साथ कावासाकी Z900RS में डिजिटल स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइटिंग दिए गए हैं। इस डिजिटल स्क्रीन में गियर पॉजिशन, फ्यूल खपत और टेम्परेचर जैसे अनेक फीचर्स दीखते हैं। इस बाइक में 17-लीटर कि क्षमता वाला शार्प फ्यूल टैंक दिया गया है।

कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें

इसे भी पढ़ें...

  1. 2018 Kawasaki Ninja ZX10R लॉन्च: कीमतें 6 लाख तक हुई कम
  2. नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S
  3. रिव्यूः हार्ले-डेविडसन
  4. रिव्यूः नई ट्राएम्प बोनविले बॉबर
  5. डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Z900RS In Black Colour Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 18, 2018, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X