2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 का नया वर्जन MY2019 का कावासाकी Z900 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.68 लाख, एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है। भारत में नई कावासाकी Z900 को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले नए कावासाकी Z900 में ढ़ेरों अपडेट किये गए हैं और साथ ही इसमें कई नए इक्विपमेंट भी जोड़े गए हैं। इसमें सबसे खास अपडेट की बात करें तो इसे नए फ्रेम पर बनाया गया है जिसकी वजह से इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 13.5 किलोग्राम हल्का है। इससे कारण बाइक के परफॉरमेंस में थोड़ा इजाफा हुआ है और हैंडलिंग भी आसान हुई है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

नए फ्रेम के अलावा बाइक में अल्यूमिनियम के स्विंगआर्म लगे हैं जिससे की बाइक का वजन और भी कम हो जाता है। इसके अलावा आगे और पीछे दोनों तरफ से बाइक की डिजाइन काफी आक्रामक है। कावासाकी Z900 के फ्रंट में शार्प डिजाइन के एलईडी हेडलैंप लगे हैं और पीछे की तरफ Z-शेप का एलईडी टेल लाइट लगा है जिससे बाइक काफी स्पोर्टी लगती है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

कवासाकी मोटर्स इंडिया के एमडी यूटाका यामाशिता ने कहा, "Z900 को भारत में सबसे किफायती इन-लाइन 4 सुपरबाइकों में से एक माना जाता है। लेकिन न केवल कीमत, बल्कि इसके ऑल-राउंड पैकेज के कारण, Z900 ने वास्तव में भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक आदर्श कम्यूटर है और ट्रैक पर सवारी करने के लिए मजेदार है। "

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

MY2019 कावासाकी Z900 में 948 सीसी, लिक्विड-कुल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 123 बीएचपी की पावर और 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

सस्पेंशन के लिए MY2019 कावासाकी Z900 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स और रियर में सिंगल शॉक यूनिट दिया गया है जो कि स्विंगआर्म से लिंक है। इसके कारण बाइको को स्थिरता प्रदान होती है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए MY2019 कावासाकी Z900 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डुअल पेटल डिस्क ब्रेक और रियर मे 250 मिलीमीटर का सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए बाइक में एबीएस, इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर और स्लीपर क्लच स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

नया MY2019 कावासाकी Z900 कुल तीन नए डुअल-पेटं कलर में उपल्ध होगा जिसमें मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे/इबोनी, पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट वाइट/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक और मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक शामिल है।

2019 कावासाकी Z900 भारत में लॉन्च - कीमत 7.68 लाख

बात करें MY2019 कावासाकी Z900 के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से डुकाटी मॉन्स्टर 821, ट्रायम्फ स्ट्रीट त्रिपल एस और यामाहा MT-09 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Kawasaki Z900 Launched At Rs 7.68 Lakh — One Of The Cheapest Inline-4 Superbikes In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 13, 2018, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X