नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

कावासाकी वुलकन एस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को नए कलर पर्ल लावा ऑरेंज में उतारा गया है। Kawasaki Vulcan S की कीमत 5.58 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। कावासाकी ने पहले ही अपनी वुलकन एस पर्ल लावा ऑरेंज की बुकिंग शुरू कर दी है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

कावासाकी वुलकन को जब दिसंबर 2017 में 5.48 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च लॉन्च किया गया था। तब यह सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध था। मार्केट में बढ़ियां रिस्पॉंस देखकर अब कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसकी कीमतों में 10 हजार रुपये का इजाफा भी किया गया है। कंपनी इसको लेकर बेहद उत्साहित है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

इस अवसर पर कावासाकी मोटर्स के भारतीय मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यूटाका यामाशिता ने कहा, "वुलकन एस उस तरह की बाइक है जो एक विशेष जीवनशैली को परिभाषित करता है। इस तरह के प्रोडक्ट्स कलर मोटरसाइकिल में एक अहम भूमिका निभाते हैं। पर्ल लावा ऑरेंज कलर में वुलकन एस केवल कुछ देशों में ही उपलब्ध है। इसलिए इसे भारत में लाने से भारतीय बाजार की तरफ कंपनी ने प्रतिबद्धता दिखाई है।"

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

कावासाकी वुलकन एक क्रूजर मोटरसाइकिल है। अन्य क्रूजर मोटरसाइकल्स की तरह इसकी डिजाइन भी काफी स्पोर्टी है। ये बाइक मेल हो या फीमेल हर तरह के राइडर्स के लिए कंफर्टेबल है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

वुलकन एस को कावासाकी निंजा 650 वाले चैसी पर बनाया गया है। इसमें 649cc पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है जो 60bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

कावासाकी वुलकन एस की सीट हाइट 705 मिलीमीटर है और कर्ब वेट 235 किलोग्राम। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 130 मिलीमीटर है जो कि इंडियन रोड के हिसाब से परफेक्ट है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

सेफ्टी के तौर पर कावासाकी वुलकन एस के फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 250 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। हालांकि इस बाइक में एबीएस नहीं दिया गया है।

नए कलर में आई कावासाकी की पॉपुलर वुलकन S - जानें कीमत

भारत में कावासाकी वुलकन एस के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसकी मुकाबला मुख्य रूप से हार्ले-डेविडसन रोड 750 और रॉयल एनफील्ड की अपकमींग कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Vulcan S Pearl Lava Orange Launched In India At Rs 5.58 Lakh: Costs More Than The Black. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X