कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

जापानी मोटरसाकिल निर्माता कावासाकी भारत में अपनी नया उत्पाद उतारने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जी हां, ज़िगव्हील्स की खबर के रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी निंजा ZX-6R को भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में ये कावासाकी निंजा ZX-6R को एआरएआई टेस्ट करने वाले स्थान पर स्पॉट भी किये जाने का भी दावा किया गया है।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में फिलहाल तमाम टेस्टिंग से गुजर रहा है। गौरतलब है कि भारत में लॉन्च होने से पहले किसी भी कार और बाइक को लॉन्च करने से पहले उसे एआरएआई की जांच से गुजरना पड़ता है। वहां ये चेक किया जाता है कि वाहन भारतीय परिस्थितियों में चलने लायक है या नहीं। इसके अलावा वहां माइलेज ईत्यादि कि भी जांच होती है।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

मिडलवेट सेगमेंट में फिलहाल कावासाकी अपनी कई बाइक भारतीय बाजार में बेच रहा है। इनमें Z650, निंजा 650, वर्सिस 650 और Z900 शामिल है। लेकिन 600 सीसी में कावासाकी निंजा ZX-6R कंपनी की पहली बाइक होगी। अब ये देखना दिलचस्त होगी कि ये सुपरस्पोर्ट बाइक भारतीय बाजार में कितनी सफल होती है।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

कावासाकी निंजा ZX-6R में 636 सीसी लिक्विड-कुल्ड, इनलाइ फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 118 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में फुली एडजेस्टेबल शोवा सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक डैंपर दिया गया है।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए कावासाकी निंजा ZX-6R के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 210 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट की बात करें तो इसमें थ्री-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, दो पावर मोड और कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

वैसे कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX-6R की कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि इसे 10 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा। कावासाकी निंजा ZX-6R को सीकेडी अर्थात बाहर से पार्ट इंपोर्ट कर भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा अभी हाल ही में कावासाकी ने भारत में अपनी काफी महंगी बाइक भी लॉन्च की थी। जी हां कंपनी ने कावासाकी निंजा एच2 (कीमत 34.50 लाख रुपये), निंजा एच2 कॉर्बन (कीमत 41 लाख रुपये) और निंजा एच2आर (कीमत 72 लाख रुपये) को उतारा था। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दिये गये हैं।

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में जल्द होगी लॉन्च

बेहद ही आकर्षक लुक​ और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन बाइकों की कीमत के अनुसार ही इनकी इंजन दक्षता और इनके बेहतरीन फीचर्स भी है। कंपनी ने निंजा एच2 में 998 सीसी की क्षमता दमदार लिक्वीड कूल्ड, इनलाइन 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 227 बीएचपी की दमदार पॉवर और 141 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस नये अपडेटेड मॉडल में इंजन का पॉवर 20 बीएचपी तक बढ़या गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja ZX-6R To Be Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 22, 2018, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X