2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

कावासाकी ने 2018 निंजा ZX-14R, Z900 RS, Versys 650 और Versys X-300 में नए कलर का विकल्प दिया है। नए कलर के अलावा इन बाइक्स में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

By Abhishek Dubey

कावासाकी ने 2018 निंजा ZX-14R, Z900 RS, Versys 650 और Versys X-300 में नए कलर का विकल्प दिया है। नए कलर के अलावा इन बाइक्स में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन नए कलर ऑप्शन को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा और बाद में ये भारत में भी मिलेगा।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

2019 कावासाकी निंजा ZX-14R अब बिल्कुल नए कलर मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/कैंडी कार्डिनल रेड में भारत आएगी। निंजा के इस अपकमिंग मॉडल्स में निंजा का पारंपरिक हरा और काला रंग शामिल नहीं है। कई लोग इससे नाखूश भी हो सकते हैं, क्योंकि निंजा के लिए हरा रंग एक पहचान सा बन गया था। हालांकि इसका नया ब्लैक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव है।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

वहीं 2019 कावासाकी Z900 RS में नए मेटैलिक मैट कवर्ट खाकी/फ्लैट इबोनी पेंट स्कीम कलर दिये गए हैं। इस नए रेट्रो-स्टाइल कलर ऑप्शन के कारण मौजूदा मॉडल के मुकाबले आनेवाला Z900 RS ज्यादा स्पोर्टी होगा।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

निंजा ZX-14R और Z900 RS के अलाावा Versys X-300 में भीनए कलर का ऑप्शन दिया गया है। Versys X-300 में अब बिल्कुल नया मूनडस्ट मेटैलिक ग्रे/ मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर का विकल्प मिलेगा। Versys रेंज की और एक बाइक Versys 650 में भी नए कलर का विकल्प दिया गया है। Versys 650 को आप नडस्ट मेटैलिक ग्रे/ मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर में भी खरीद सकते हैं।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

नए कलर विकल्प के अलावा Versys X-300 में Versys का नया ब्रैंडिंग भी मिलता है। इसके बड़े वर्जन 650 की तरह ही इसके फ्यूल टैंक पर भी Versys की बैजिंग दी गई है। इसका पोक व्हील अब सिल्वर की जगह ब्लैक कलर में मिलेगा।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

बता दें कि कावासाकी पिछले कुछ महिने से भारत में बहुत आक्रमकता से काम कर रहा है। पिछले कुछ महिने में निंजा सहित कई अन्य बाइक्स को भारत में ही असेंबल करके बेच रहा है। जिससे कावासाकी की इन बाइक्स की कीमतों में लाखों की कमी आ गई है। इसके साथ ही लोकली असेंबल होने के कारण ग्राहकों के लिए इसकी मेंटेनेंस आसान और सस्ती हो गई है।

2018 कावासाकि निंजा ZX-14R सहित कई बाइक्स को मिला नया कलर ऑप्शन

ये भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Kawasaki Ninja ZX-14R, Z900 RS, Versys 650 And Versys X-300 Get New Colour Options. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 10, 2018, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X