Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

कावासाकी की बेहतरीन स्पोर्ट बाइक निंजा का नाम सुनते हैं हर युवा के दिल की धड़कने बढ़ जाती है। अपने खास शॉर्प लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक का हर युवा ​दिवाना है।

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी की बेहतरीन स्पोर्ट बाइक निंजा का नाम सुनते हीं हर युवा के दिल की धड़कने बढ़ जाती है। अपने खास शॉर्प लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक का हर युवा ​दिवाना है। हाल ही में कंपनी ने अप्रैल माह में Kawasaki Ninja 400 की बुकिंग शुरू की थी अब कंपनी ने देश की वाणिज्यीक नगरी मुंबई में अपनी इस बेहतरीन बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है।

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी देश के अलग अलग शहरों में शुरू की है। पहले कंपनी ने पूणे में Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी शुरू की अब मुंबई में भी इसकी शुरूआत कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही और भी शहरों में जहां भी इस बाइक की बुकिंग दर्ज की गई है वहां पर ये बाइक ग्राहकों तक पहुंचायी जायेगी। भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 400 की कीमत 4.69 लाख रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं कावासाकी की इस बेहतरीन बाइक के बारे में-

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

कावासाकी निंजा 400 का लुक:

कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही खास लुक और डिजाइन दिया है, अपने पारंपरिक अंदाज में इस बाइक को कंपनी ने शॉर्प और स्टायलिश बनाया है। कंपनी ने इसमें बेहतरीन एलईडी हेडलाइट, चीन स्पॉयलर, शानदार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। कावासाकी निंजा 400 देखने में एक मिडलवेट स्पोर्ट बाइक का लुक प्रदान करती है। ये अपने निंजा फैमिली में अन्य बाइकों के मुकाबले थोड़ी बड़ी है।

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

इंजन दक्षता:

आपको बता दें कि, कंपनी ने कावासाकी निंजा 400 में 399 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन प्रयोग किया है, जो कि बाइक को 49 पीएस की पॉवर के साथ 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस नये कावासाकी निंजा 400 में कुछ ऐसे फेरबदल किये हैं जिससे इसका वजन भी कम हो गया है।

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

इसका वजन निंजा 300 के मुकाबले लगभग 6 किलोग्राम तक कम है। कंपनी का दावा है कि, इस बाइक का थ्रोटल और भी ज्यादा स्मूथ हो गया। आपको बता दें कि, थ्रोटल उस फंक्शन को कहते हैं जब आप बाइक राइड करते समय क्लच को दबाकर गियर शिफ्ट करते हैं और एक्सलेटर लेते हैं। ये पूरा फंक्शन काफी तेजी से होता है और ये जितना स्मूथ होता है बाइक राइडिंग का मजा उतना ही बढ़िया होता है।

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

कावासाकी निंजा 400 के फीचर्स:

कंपनी ने इस बाइक में उन सभी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो इसे अपने सेग्मेंट में बेहतर और शानदार बनाते हैंं। इस बाइक में कंपनी ने 310 एमएम का फ्रंट डिस्क ​ब्रेक का प्रयोग किया है, इसी डिस्क का प्रयोग कंपनी ने Ninja ZX-14R में भी किया है। एबीएस तकनीकी से लैस ये बाइक आपको तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेेकिंग प्रदान करती है। कंपनी ने इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है।

Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

कावासाकी निंजा 400 का आकार:

  • लंबाई - 2020 एमएम
  • चौड़ाई - 710 एमएम
  • उंचाई - 1120 एमएम
  • व्हीलबेस - 1370 एमएम
  • ग्राउंड क्लीयरेंस - 140 एमएम
  • वजन - 173 किलोग्राम
  • फ्यूल टैंक - 14 लीटर
  • Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

    कंपनी के अनुसार इस बाइक को कई मायनो में बेहद ही खास बनाया गया है। इसकी बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तेज रफ्तार में भी ये बाइक रोड़ को पकड़ कर चलती है। इसके अलावा ये रफ्तार के दौरान हवाओं को चीरते हुए निकलती है जो कि एक स्पोर्ट बाइक की सबसे बड़ी विशेषता होती है।

    Kawasaki Ninja 400 की डिलीवरी मुंबई में शुरू, इस बाइक की विशेषता जान दंग रह जायेंगे

    कावासाकी निंजा 400 में कंपनी ने सीट की उंचाई 786 एमएम रखी है जो कि हैंडलिंग में काफी आरामदेह है। इसके अलावा इसकी सीट को पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा चौड़ा भी किया गया है। जो लांग रूट के दौरान चालक को पूरा कम्फर्ट देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki dealerships in India started accepting bookings for the Ninja 400 in April this year. And now the Kawasaki India has now started the deliveries of Ninja 400 in Mumbai. The Kawasaki Ninja 400 was launched in India at Rs 4.69 lakh, ex-showroom.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X