जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने 4 दशकों के बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपने कदम रखा है।

चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने 4 दशकों के बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपने कदम रखा है। कंपनी ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी तीन मोटरसाइकिलों को एक साथ पेश किया। जिसमें से जावा और जावा 42 को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लांच किया गया। जावा की कीमत 1.64 लाख रुपये और जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये तय की गई। वहीं जावा पेराक को फिलहाल कंपनी ने केवल प्रदर्शित मात्र किया है जिसे बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए भी पेश किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई जावा पेराक को कंपनी ने 1.89 लाख रुपये की कीमत में लांच करेगी। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिये गये हैं।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

जावा मोटसाइकिल के फैंस और दीवानों के लिए बेशक ये एक अच्छी खबर थी। कंपनी द्वारा पेश किये जाने वाले इन बाइकों के बाजार में आते ही इनकी शानदार बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आॅनलाइन के साथ साथ कंपनी ने दोनों बाइकों की बुकिंग अपने डीलरशिप पर भी शुरू कर दी है। बुकिंग के बाद कंपनी बाइकों की डिलिवरी आगामी माह जनवरी से शुरू करेगी। जावा की ये बाइकें भारतीय बाजार में सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे रही हैं। बेहद ही आकर्षक रेट्रो लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन बाइकों में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीकी का भी बखूब प्रयोग किया है।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

चूकिं इस समय बाजार में जावा की तीनों ही बाइकें मौजूद हैं तो ग्राहकों को इनके अलग अलग मॉडल्स में कन्फ्यूजन भी हो रहा है। आज हम आपको अपने इस लेख में इन तीनों मोटरसाइकिलों से जुड़ी खास बातों के बारे में बतायेंगे। जिससे आप अपनी बजट और जरूरत के अनुसार सही बाइक का चुनाव कर सकेगें। तो आइये जानते हैं जावा, जावा 42 और जावा पेराक में क्या है खास -

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

जावा 42

जावा की तरफ से पेश की गई ये सबसे बजट वाली बाइक है जैसा कि हमने उपर आपको बताया कि, भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक को 1.55 लाख रूपये में पेश किया है। ये बाइक रेट्रो और स्पोर्टी लुक का एक योग है। इसमें दोनों ही लुक को बखूबी शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉर एंड मिरर (हैंडल के अंत में लगने वाला साइड मिरर) का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक की परफार्मेंश भी बेहद ही शानदार है।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। आपको बता दें कि ये वही इंजन है जिसका प्रयोग महिंद्रा मोजो में किया गया है हालांकि इस इंजन के स्ट्रोक को बदला गया है। 20वी सदी में जावा मोटरसाइकिल अपने खास लुक और साउंड के लिए मशहूर रहा है। बतौर एक क्लासिक मोटरसाइकिल इंजन को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि ये मिड रेेंज के कर्व और टॉर्क को प्रदर्शित करे। इंजन के ट्यून किये जाने का पूरा असर इसकी राइडिंग क्वालिटी पर भी पूरी तरह से दिखता है।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

'जावा'

ये बाइक न केवल कंपनी का एक मॉडल है बल्कि ये बाइक अपने आप में एक ब्रांड है। कंपनी ने इसी बाइक से मोटरसाइकिल की दुनिया में कदम रखा था। समय के साथ कंपनी ने इसमें तकनीकी बदलाव कियें लेकिन इसके खास पारंपरिक लुक और डिजाइन को बरकरार रखा। ये खास रेट्रो लुक और डिजाइन ही इस बाइक के साथ साथ कंपनी की भी पहचान बन चुका है। 70 से 80 के दशक में ये बाइक खासी मशहूर रही है और इस बाइक ने अपने दौर में भारतीय बाजार में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

इस बाइक में भी कंपनी ने जावा 42 वाले ही इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि डिजाइन और ग्राफिक्स में थोड़े अंतर किये गये हैं। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन क्रोम का प्रयोग किया है। ये बाइक मोनोटोन कॅलर च्वाइस में उपलब्ध है। हालांकी इस बाइक की कीमत जावा 42 से थोड़ी ज्यादा है। इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, जावा ने कंपनी की एंट्री लेवल बाइक जावा 42 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की है।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

जावा पेराक

कंपनी ने जब जावा पेराक को अन्य दो बाइकों के साथ प्रदर्शित किया था उस वक्त सबसे ज्यादा इसी बाइक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इस बाइक के निर्माण में कंपनी ने खास बॉबक डिजाइन पैटर्न को फॉलो किया है। आपको बता दें कि, ये इस समय बाजार में मौजूद सबसे कम कीमत की बॉबर मोटरसाइकिल है और ये दुनिया भर में मशहूर ट्रॉयम्प बोनिवेले बॉबर से काफी मिलती जुलती है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को केवल प्रदर्शित ​मात्र किया है। जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए भी जल्द ही पेश करेगी।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 30 बीएचपी की पॉवर और 31 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड ​गियरबॉक्स को शामिल किया है। विशेषकर ये बाइक उन चुनिंदा लोगों के लिए है जो कि बेफिक्री से राइड करते हैं और बाइक की व्यवहारिकता पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। इतना ही नहीं ये बाइक युवा और प्रौण दोनों तरह के लिए ही बेहद ही शानदार राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है। अब तक भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी के पोर्टफोलिया की ये सबसे महंगी बाइक है। ये बाइक विश्व बाजार में अपने खास बॉबर लुक के लिए विशेष रूप से मशहूर है। इसके अलावा इसका परफार्मेंश और तकनीक अन्य दोनों बाइकों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। हालांकि इस बाइक को कंपनी बाजार में बिक्री के लिए कब पेश करेगी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

जावा मोटरसाइकिलों पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि हमने आपको बताया कि, जावा ने तकरीबन 40 साल बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में कदम रखा है। जावा ने इंडियन मार्केट में अपनी वापसी कर के इस बात को साबित कर दिया है कि नये गढ़ में एक पुराने योद्धा ने अपना कदम रख दिया है। इससे अर्से से भारतीय सड़कों के सरताज माने जाने वाले रॉयल एनफील्ड को पहली बार किसी वाहन निर्माता ने सीधी टक्कर दी है। जावा की मोटरसाइकिलें इस साल की बहुप्रतिक्षित बाइकों में से एक रही हैं। अब भारतीय ग्राहकों को जावा पेराक के लांच होने का इंतजार है। हमें उम्मीद है कि आपको इन तीनों बाइकों में से अपनी पंसद की बाइक को चुनने में पूरी ​मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycles marked their return to the Indian market in November 2018, with the introduction of three new motorcycles: Jawa, Jawa 42 and Jawa Perak. Among them, the 'Jawa' and Jawa 42 were launched at Rs 1.64 lakh and Rs 1.55 lakh, respectively. However, the majority is still confused as to which is the best choice to make — the retro-modern Jawa 42, elegant ‘Jawa' or the stunning Perak bobber. Hence, we mention which motorcycle suits the best for whom; plus some facts and figures of each. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 14, 2018, 17:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X