जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

जावा मोटरसाइकिल ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। इसका पहला शोरूम महाराष्ट्र के पुणे स्थित बानेर में खुला है। जावा मोटरसाइकिल महिंद्रा के मालिकाना हक वाली एक टू-व्हीलर ब्रांड है। हाल ही में जावा मोटरासिकिल ने भारत में अपनी दो नई मोटरासाइकि जावा और जावा 42 को 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

जावा मोटरसाइकिल इस साल की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग ब्रांड के रूप में देखा जा रहा था। वैसे भारत में ये नया नहीं लेकिन इसे कई सालों बाद फिर से लॉन्च किया गया है। हाल ही में गूगल ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग बाइक की लिस्ट जारी की है जिसमें जावा पहली नंबर पर रही है। इसी से पता चलता है कि ये सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है।

<strong>MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!</strong>MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि भारत में जावा मोटरसाइकिल के 105 शोरूम खोले जाएंगे। जिसमें से दिसंबर 2018 में ही लगभग 60 तो खुल ही जाएंगे। लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो रही है। इसी बीच कंपनी ने पुणे में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि शोरूम और डीलरशिप की कमी के कारण बाइक की बुकिंग ऑनलाइन ली जा री है।

<strong>MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?</strong>MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

पुणे में पहले शोरूम के साथ ही शक्ति ऑटोमोटिव भारत में जावा का पहला डिलरशीप बन गया है। लेकिन आनेवाले समय में हो सकता है कि आपके शहर में भी जावा का डिलरशीप खुले।

जैसा की हमने बताया कि जावा मोटरसाइकिल के दोनों नए बाइक जावा और जावा 42 की बुकिंग ऑनलाइन खोल दी गई है। कंपनी ने इसके लॉन्च के दिन से ही इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। जावा और जावा 42 को ऑनलाइन 5,000 रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है।

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

जावा और जावा 42 के अलावा कंपनी ने जावा पेराक के नाम से एक और बाइक उतारी है। जावा पेराक की प्राइसिंग और अन्य डिटेल सार्वजनिक कर दी गई है लेकिन अभी इसकी बुकिगं नहीं खोली गई है। ये बॉबर स्टाइल बाइक ने अपने लुक और कीमतों के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जावा के इन तीनों बाइक को देखकर ग्राहक थोड़े कन्फ्यूज भी हो रहे हैं कि कौन सी बाइक ली जाए। अपनी शंका को दूर करने और तीनों बाइक में फर्क समझने के लिए आप यहां इसकी डिटेल तुलना पढ़ सकते हैं

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

<strong>MOST READ: आतंकी हमलों से ज्यादा इस वजह से हुई देश में लोगों की मौत, दिल दहला देने वाला आंकड़ा</strong>MOST READ: आतंकी हमलों से ज्यादा इस वजह से हुई देश में लोगों की मौत, दिल दहला देने वाला आंकड़ा

जावा शोरूम: लोकेशन और बुकिंग डिटेल; पुणे में खुला पहला शोरूम

भारत में जावा मोटरसाकिल के इन बाइक्स की टक्कर रॉयल एनफील्ड से बताई जा रही है। हमने जावा और रॉयल एनफील्ड की तुलना की है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं और खुद ही तय कर सकते हैं कि कौन सी बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Showrooms: Location And Booking Details; First One Opens In Pune. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X