डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

मार्केट से मिली प्रतिक्रिया को भांपते हुए अब जावा मोटरसाइकिल ने अपनी बाइक को डुअल-चैनल एबीएस के साथ लॉन्च करने का मन बनाया है।

मार्केट से मिली प्रतिक्रिया को भांपते हुए अब जावा मोटरसाइकिल ने अपनी बाइक को डुअल-चैनल एबीएस के साथ लॉन्च करने का मन बनाया है। नए जावा डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट को अगले साल 2019 की पहली छमाही में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा जावा में रियर डिस्क ब्रेक भी लगा होगा।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

बता दें कि कंपनी ने पहले बाइक में डुअल-चैनल एबीएस न देने के पीछे कई तर्क दिये थे। लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस का नया वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि डुअल-चैनल एबीएस लग जाने के बाद बाइक की कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले 10,000 से 15,000 रुपए से बढ़ सकती है।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

हाल ही में जावा ने महाराष्ट्र स्थित पुणे में अपना पहला शोरूम खोला। इसके बाद बैंगलोर में भी एक जावा डीलरशिप खुली। बता दें कि कुछ समय पहले ही जावा मोटरसाइकिल ने जावा 42 और 'जावा' को 1.55 और 1.64 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया था।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

भारत में एबीएस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और अब तो ये टू-व्हीलर निर्माताओं की मजबूरी भी बन गई है। क्योंकि, अगले साल अप्रैल 2019 से भारत में नए सेफ्टी मानक लागू हो जाएंगे। नए नियम के तहत 125 सीसी से ऊपर की हर बाइक में एबीएस देना अनिवार्य हो जाएगा। यही कारण है कि हर कंपनियां अपनी बाइक को एबीएस से अपग्रेड करने में लगी हुई हैं। यहां आप भारत में मौजूद एबीएस से लैस सभी बाइक की पुरी लिस्ट देख सकते हैं

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

जावा और जावा 42 के अलावा कंपनी ने जावा पेराक नाम से एक और बाइक को इंट्रोड्यूस किया है। जावा पेराक की कीमत सार्वजनिक कर दी गई है और इसे 1.89 लाख रुपए में उतारा गया है। लेकिन अभी तक ये बाइक लॉन्च नहीं हुई है। अनुमान है इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें तो स्वभाविक तौर पर डुअल-चैनल एबीएस और लगा ही होगा।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

क्योंकि भारत में अभी तक जावा मोटरसाइकिल की पुरी डीलरशिप सही से स्थापित नहीं हुई है इसकी ऑनलाइन बुकिंग तेजी से हो रही है। जावा और जावा 42 की बुकिंग ऑनलाइन खोल दी गई है। कंपनी ने इसके लॉन्च के दिन से ही इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। जावा और जावा 42 को ऑनलाइन 5,000 रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

जावा के तीनों बाइक को देखकर ग्राहक थोड़े कन्फ्यूज भी हो रहे हैं कि कौन सी बाइक ली जाए। अपनी शंका को दूर करने और तीनों बाइक में फर्क समझने के लिए आप यहां इसकी डिटेल तुलना पढ़ सकते हैं। जानिये जावा, जावा 42 और जावा पेराक, जानिए तीनों में क्या है खास?

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

डुअल-चैनल एबीएस के साथ जल्द लॉन्च होगी जावा बाइक

भारत में जावा मोटरसाकिल के इन बाइक्स की टक्कर रॉयल एनफील्ड से बताई जा रही है। हमने जावा और रॉयल एनफील्ड की तुलना की है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं और खुद ही तय कर सकते हैं कि कौन सी बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Dual-Channel ABS Variant To Launch Soon (Finally!) After Intense Market Feedback. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 21, 2018, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X