25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?

जावा मोटरसाइकिल ने साझा किया है कि उसके बाइक पर वेटिंग पीरियड 9 महिने के पार चला गया है। इसका एक मतलब है कि सितंबर 2019 तक सारी बाइक बिक जाएंगी। जावा ने ये भी बताया है कि 25 दिसंबर 2018 से अगले नोटिस देने तक इसकी बुकिंग बंद कर दी जाएगी। बता दें कि जावा बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च 2019 से इसकी डिलेवरी भी शुरू हो जाएगी।

25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?

हाल ही में जावा मोटरासिकिल ने भारत में अपनी दो नई मोटरासाइकि जावा और जावा 42 को 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जावा मोटरसाइकिल इस साल की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग ब्रांड के रूप में देखा जा रहा था। वैसे भारत में ये नया नहीं लेकिन इसे कई सालों बाद फिर से लॉन्च किया गया है। हाल ही में गूगल ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग बाइक की लिस्ट जारी की है जिसमें जावा पहली नंबर पर रही है। इसी से पता चलता है कि ये सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है।

25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?

जावा के वेटिंग पीरियड के बारे में बात करते हुए, क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक, अनुपम थरेजा ने साझा किया, "सितंबर 2019 तक की बुकिंग हो चुकी है, इसलिए ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई हैं, लेकिन डीलर्स सितंबर 2019 के बाद की भी बुकिंग कर सकेंगे। थरेजा ने कहा कि हम अपने बायर्स से अपील करेंगे कि वे सितंबर 2019 के बाद की बुकिंग के लिए डीलर्स के पास जाएं। "

25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?
25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

25 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग - जानें क्यों?

भारत में जावा मोटरसाकिल के इन बाइक्स की टक्कर रॉयल एनफील्ड से बताई जा रही है। हमने जावा और रॉयल एनफील्ड की तुलना की है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं और खुद ही तय कर सकते हैं कि कौन सी बेहतर है। एक चीज और बता दें कि हाल ही में ये भी खबर आई है कि जावा मोटरसाइकिल जावा और जावा 42 को डुअल-चैनल एबीएस के साथ भी लॉन्च करने वाला है। जावा पेराक को तो डुअल-चैनल एबीएस के साथ ही लॉन्च होना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Bike Waiting Period Crosses Nine Months — All Jawa Motorcycles Sold Out Till September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 24, 2018, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X