भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By Abhishek Dubey

इंडियन रोडमास्टर एलीट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। ये एक लिमीटेड एडिशन बाइक है और इसमें बीस्पोक टू-टोन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है। स्टैंडर्ड रोडमास्टर के मुकाबले इसकी कीमत 10 लाख रुपये ज्यादा है।

भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

रोडमास्टर एलीट की कुल 300 यूनिट ही बनाई गई हैं और ये सभी लॉन्च से पहले ही बिक चुकी है। कंपनी का दावा है कि इसे पेंट करने में 30 घंटे का समय लगा है और टैंक बिल्ले पर 23 कैरेट गोल्ट लीफ का पेंट किया गया है।

भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इंडियन रोडमास्टर एलीट के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1,811 सीसी वाला थंडर स्ट्रॉक 111 वी-ट्विन इंजन लगा है। यह इंजन 3,000 आरपीएम पर 161.6 न्यूटन मीटर की पावर जनरेट करता है। कंपनी ने अभी इसके पावर फिगर की जानकारी नहीं दी है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

रेगुलर फीचर्स के अलांवा इस क्रूजर में कुछ अन्य महत्वपूर्ण लेटेस्ट फीचर भी जोड़े गए हैं। नीचे इसके कुछ फीचर्स दिए गए हैं।

  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि राइड कमांड सिस्टम, ब्लूटूथ, नेविगेशन, वेहिकल स्टेटस, और स्प्लीट् स्क्रीन के साथ आता है।
  • गोल्ड-प्लेटेड इंजन कवर्स
  • रिमोट-लॉकिंग सैडलबैग्स
  • इंटरनलि-वायर्ड हैंडलबार्स
  • पावर विंडशील्ड
  • 300W ऑडियो सिस्टम
  • भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    इन सबके अलांवा इस सुपर बाइक में वाटरप्रूफ सैडलबैग और वाटरप्रूफ ट्रंक के साथ 140 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है। इसके साथ ही इस क्रूजर में ऑल-LED लाइट्स, फ्लोरबोर्ड्स, हीटेड सीट्स, फ्रंट और रियर फेंडर्स में क्रोम डिटेलिंग दी गई है।

    भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    इतने सारे फीचर्स से लोड होने के कारम इस बाइक का वजन भी आम बाइक से ज्यादा है। इसका कर्ब वेट 433 किलोग्राम है।

    भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    सेफ्टी की बात करें तो इस क्रूजर में ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में डुअल-300mm डिस्क और रियर में सिंगल 300mm डिस्क दी गई है। इसके अलांवा इसमें एबीएस और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

    भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    सस्पेंशन ड्यूटी के तौर पर बाइक में टेलेस्कॉपिक फॉर्क और मोनोशॉक दिया गया है और इसमें 16 इच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

    भारत की सबसे महंगी मोटरसाकिल लॉन्च: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    इंडियन रोडमास्टर एलीट का भारतीय बाजार में मुकाबला हार्ले-डेविडसन CVO लिमिटेड से होगा। भारत में इसकी कीमत 49.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Roadmaster Elite Launched In India At Rs 48 Lakh: Limited To 300 And Comes With 23 Karat Gold. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 3, 2018, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X