14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका नाम से दो नई बाइक लॉन्च की है। FTR 1200 S को 14.99 लाख रुपए और FTR 1200 S रेस रेप्लिका को 15.49 लाख रुपए की कीमत के साथ उतारा गया है। भारत में FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इन्हें 2 लाख रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है और अप्रैल 2019 से इनकी डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

FTR 1200 S को अमेरिका में बिक रही कंपनी की पॉपुलर FTR 750 स्काउट रेस से प्रभावित होकर बनाया गया है। वहीं FTR 1200 S रेस रेप्लिका कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आया है। FTR 1200 S रेस रेप्लिका में लाल ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जबकि FTR 1200 S काले फ्रेम के साथ आता है।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

बता दें कि FTR 1200 S इस अमेरिकन ब्रांड की एक स्ट्रीट फाइटर मोटरासाइकिल है। ये ढ़ेर सारे फीचर्स और एडवांस्ड इक्विपमेंट के साथ आती है। इन इक्विमेंट में 4.3-इंच का एलसीडी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, बिल्ट-इन ब्लूटूथ और यूएसबी फार्स्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

FTR 1200 S के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्स-एक्सिस इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट (IMU), इंटरचेंजेबल राइडिंग मोड (स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और रेन) ईत्यादि शामिल है।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

इंडियन FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका में 1,203 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और साथ ही स्लीपर क्लच भी मिलता है।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका के आगे 120/70 R19 और पीछे 150/80 R18 के टायर लगाए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इन बाइक के फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में फुली-एडजेस्टेबल पिगिबैक IFP सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

14.99 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई इंडियन FTR 1200

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इन बाइक के अगले पहिये में 320 मिलीमीटर का डुअल डिस्क और पिछले पहिये में 265 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं ब्रेकिंग को और भी बढ़ाने के लिए इसें डुअल-चैनल एबीएस लगे हुए हैं जो कि जरुरत के हिसाब से ऑन और ऑफ किये जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian FTR 1200 Launched In India — Prices Start At Rs 14.99 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 11, 2018, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X