इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

By Abhishek Dubey

इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी एक और लिमिटेड एडिशन 'चीफटेन एलीट' को लॉन्च किया है। चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन के सिर्फ 350 यूनिट ही पुरी दुनिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में इसकी कीमत 38 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

बता दें कि इसी साल इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी रोडमास्टर एलीट का भी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। इंडियन रोडमास्टर एलीट लिमिटेड एडिशन को भारत में 48 लाख रुपए एक्स शोरूम के दाम पर उतारा गया था। जो नया इंडियन चीफटेन एलीट लॉन्च किया गया है उसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई स्पेशल फीचर्स दिये गए हैं। स्पेशल फीचर्स के तौर पर इसमें नया कलर और मार्बल एक्सेंट्स भी मिला है। इस कलर को पुरा करने में 25 घंटे का वक्त लगा और इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि सभी यूनिट्स एक समान दिखें।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

इंडियन चीफटेन एलीट स्पेशल एडिशन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदर सीट के साथ-साथ कई कस्माइज इक्विपमेंट लगाए गए हैं। इसमें कंपनी का विशेष 7-इंच ग्लव-फ्रैंडली राइड कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है जो कि ब्लूटूथ, नेविगेशन और ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स की कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

इन फीचर्स के अलावा भी आपको इंडियन चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन में बहुत से सरप्राइज मिलते हैं। इसमें पुश-बटन पावर विंडशील्ड, रिमोट-लॉकिंग हार्ड वेदरप्रूफ सैडलबैग्स, प्रीमियम लेदर सीट, अल्यूमिनियम फ्लोरबोर्ड्स, पिनैकल मिरर और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम देखनो को मिलेंगे।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

न्यू इंडियन चीफटेन एलीट में 1811 सीसी वी-ट्विन का बेहद ही पावरफुल इंजन लगाया गया है जो कि 3000 आरपीएम पर 161.6 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल से 11.6 न्यूटन मीटर ज्यादा है।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

सस्पेंशन के लिए इंडियन चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन के फ्रंट में 119 मीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में एयर एडजेस्ट के साथ 114 मीटर का मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 300 मीटर का डुअल डिस्क और पिछले पहिये में 300 मीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

इंडियन चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन का कर्ब वेट 388 किलोग्राम है। साथ ही बाइक में अलॉय व्हील भी लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 16-इंच के अलॉय व्हील जोड़े गए हैं।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

भारत में इंडियन चीफटेन एलीट के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा गोल्ड विंग और हार्ले डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड से होगा।

इंडियन चीफटेन एलीट भारत में लॉन्च - कीमत 38 लाख

ये भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Chieftain Elite Launched In India At Rs 38 Lakh — A One-Of-A-Kind Limited Edition Motorcycle. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 13, 2018, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X