भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

By Abhishek Dubey

भारत की पहली होंडा गोल्ड विंग मोटरसाइकिल देश में पहुंच चुकी है। इसे बैंगलोर के होंडा डीलरशीप पर स्पॉट किया गया है। वहीं इस बाइक की अनबॉक्सींग की गई।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

होंडा ने पहले ही ये जानकारी दी थी की गोल्ड विंग को 2018 के शुरुआती महीनों में डिलेवर करना शुरू कर दिया जाएगा। इसे पिछले साल 2017 टोक्यो में पेश किया गया था।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

कीमत की बात करें तो भारत में इसे 26.85 लाख रुपए, एक्स-शोरुम (दिल्ली) की कीमत के साथ उतारा गया है। बता दें कि भारत में यह सिर्फ लाल कलर में उपलब्ध होगी।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें स्टैंडर्ड और टुअर शामिल है। विडियो में टुअर वेरिएंट की अनबॉक्सींग की गई है।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

2018 गोल्ड विंग में 1,833 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 125 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। 4,500 आरपीएम पर यह 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स, टुअर, स्पॉर्ट, इकॉन और रेन दिए गए हैं। बाइक में रिवर्स और वाकिंग मोड भी दिया गया है। इसकी मदद से बाइक को टाइट पार्किंग स्पेस में भी आसानी से पार्क किया जा सकता है।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डुअल-हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर में 316 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में विशबोन सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

इस नई 2018 होंडा गोल्ड विंग में बहुत से अपडेट किए गए हैं। इसका वजन 379 किलोग्राम है जो कि इसके पिछले मॉडल से 40 किलोग्राम हल्का है।

इसमें कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स और सीट, ऑडियो और फोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, सैटलाइट नैविगेशन, सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

भारत में आई पहली होंडा गोल्ड विंग - देखें विडियो

भारत में होंडा गोल्ड विंग के प्रतिद्वंदीयों का मुकाबला मुख्या रूप से इंडियन रोडमास्टर, हार्ले डेविडसन सीवीओ लिमिटेड बाइक्स से होगा।

Source:Motoroids

Most Read Articles

Hindi
English summary
India’s First 2018 Honda Goldwing Arrives In Bangalore Dealership. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X