होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

By Abhishek Dubey

होंडा X-Blade को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अन्वेल किया गया था और उसी समय से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि मार्च में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया जाएगा और आखिरकार अब इसे लॉन्च कर दिया गया है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

होंडा ने अपनी इस 160cc की मोटरसाइकिल की कीमत 78,500 रुपए (एक्स-शोरुम, दिल्ली) रखी है और इसे एक स्पोर्ट-बाइक के तौर पर पेश किया है। X-ब्लेड का डिज़ाइन बिलकुल होर्नेट 160R कि ही तरह है, लेकिन इसमें कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको जानना चाहिए और जो इसे बाकि 160cc के बाइक्स से अलग करते हैं।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

1. इंजन स्पेसिफिकेशन

होंडा X-ब्लेड में 162.71cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8,500rpm पर 13.93bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.9Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

2. फ्यूल टैंक और कलर ऑप्शन

होंडा X-ब्लेड में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है जो कि एक 160 सीसी की बाइक के हिसाब से काफी अच्छा है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

होंडा X-ब्लेड कुल पांच रंग में उपलब्ध है: मैट, मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नेऔस ब्लैक, मैट फ्रोजेन सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शेल ग्रीन मेटैलिक।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

3. डिजाइन और फीचर्स

होंडा X-ब्लेड को डायमंड-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। होंडा x-ब्लेड की डिज़ाइन काफी अग्रेसिव है, इसके सामने में शार्प हेडलैंप दिया गया है। इसमें सेगमेंट का पहला LED हेडलैंप दिया गया है, जिसकी वजह से सामने कि तरफ से इसका लुक रोबोटिक जैसा लगता है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

इसके फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। होंडा X-ब्लेड के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED टेल लाइट, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें कई तरह के सर्विस इंडिकेटर दिए गए हैं, डिजिटल क्लॉक और गियर पोजीशन इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट स्विच जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

4. टायर और ब्रेक

होंडा X-ब्लेड के फ्रंट में 80/100-17 टायर और रियर में 130/70-17 के टायर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

5. टॉप स्पीड, माइलेज और एक्सीलरेशन

कंपनी का दावा है कि नई होंडा X-ब्लेड की 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में X-ब्लेड मात्र 6 सेकेंड का समय लेती है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

माइलेज की बात करें तो 2018 होंडा X-ब्लेड लगभग 42 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

6. साइज और वजन

साइज की बात करें तो होंडा X-ब्लेड 2013 मिलीमीटर लंबा, 786 मिलीमीटर चौड़ा और 115 मिलीमीटर ऊंचा है। वंही इसमें 1347 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।

होंडा X-Blade की पॉच महत्वपुर्ण बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

2018 होंडा X-ब्लेड के वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट 140 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर का है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda motorcycle
English summary
Honda X-Blade Ke Bare Me 5 Mahatvpurn Baaten. Read all about new 2018 Honda X-Blade in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X