ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा मोटरसाइकिल ने एक्स-ब्लेड का एबीएस वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में Honda X-Blade ABS को 87,776 रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत के साथ उतारा गया है, जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट से 8,000 रुपए ज्यादा है। होंडा एक्स-ब्लेड के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 79,768 रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) थी।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा ने इसी वर्ष मार्च 2018 में एक्स-ब्लेड को लॉन्च किया था। ये बाइक स्टाइल के साथ-साथ स्पोर्टिनेस का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करती है। होंडा एक्स-ब्लेड को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था और उसके लगभग एक महिने बाद इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया था। एबीएस के अलावा होंडा एक्स-ब्लेड में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किये गए हैं।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

बता दें कि होंडा का यह फैसला भारत सरकार के नए सुरक्षा मानकों को देखते हुए लिया गया है। नए नियम अप्रैल 2019 से लागू होने है जिसके तरह 125 सीसी से ऊपर की सभी बाइक में एबीएस होना अनिवार्य है। नए नियम को देखते हुए तमाम ऑटोकंपनियां अपनी बाइक और कारों को अपडेट करने में लगी हुई हैं।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा X-ब्लेड में 162.71cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8,500rpm पर 13.93bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.9Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा X-ब्लेड में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है जो कि एक 160 सीसी की बाइक के हिसाब से काफी अच्छा है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

कंपनी का दावा है कि नई होंडा X-ब्लेड की 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में X-ब्लेड मात्र 6 सेकेंड का समय लेती है। माइलेज की बात करें तो 2018 होंडा X-ब्लेड लगभग 42 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा X-ब्लेड को डायमंड-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। होंडा x-ब्लेड की डिज़ाइन काफी अग्रेसिव है, इसके सामने में शार्प हेडलैंप दिया गया है। इसमें सेगमेंट का पहला LED हेडलैंप दिया गया है, जिसकी वजह से सामने कि तरफ से इसका लुक रोबोटिक जैसा लगता है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

इसके फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। होंडा X-ब्लेड के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED टेल लाइट, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें कई तरह के सर्विस इंडिकेटर दिए गए हैं, डिजिटल क्लॉक और गियर पोजीशन इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट स्विच जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा X-ब्लेड के फ्रंट में 80/100-17 टायर और रियर में 130/70-17 के टायर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सेफ्टी फीचर्स को और बढ़ाते हुए अब इसमें एबीएस भी जोड़ दिया गया है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

साइज की बात करें तो होंडा X-ब्लेड 2013 मिलीमीटर लंबा, 786 मिलीमीटर चौड़ा और 115 मिलीमीटर ऊंचा है। वंही इसमें 1347 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। 2018 होंडा X-ब्लेड के वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट 140 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर का है।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

होंडा X-ब्लेड कुल पांच रंग में उपलब्ध है: मैट, मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नेऔस ब्लैक, मैट फ्रोजेन सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शेल ग्रीन मेटैलिक।

ABS के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्स-ब्लेड - जानें कीमत

बात करें होंडा X-ब्लेड के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V, सुजुकी जिक्सर 155 और बजाज पल्सर NS160 से है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप होंडा एक्स-ब्लेड का रिव्यू पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda X-Blade ABS Launched In India — Priced At Rs 87,776. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X