2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने आगामी चार सुपरबाइक की बुकिंग खोल दी हैं। फिलहाल के लिए चार 2019 अपकमिंग सुपरबाइक जो कि बाहर से इंपोर्ट होके आएंगे, की बुकिंग खोल दी गई है। इसमें होंडा CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड (और SP वेरिएंट) और होंडा गोल्ड विंग टूर DCT शामिल है। इन्हें मुंबई और दिल्ली स्थित होंडा विंग वर्ल्ड आउटलेट्स पर बुक किया जा सकता है।

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

वैसे होंडा की इन अपकमिंग सुपरबाइक की बुकिंग के लिए कितना एडवांस पेमेंट तय किया गया है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नही है। लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि ये 50,000 रुपए से कम तो नहीं होगा, क्योंकि होंडा CBR650F और CRF1000L अफ्रीका ट्विन के लिए भी यही बुकिंग कीमत तय की गई थी।

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

वैसे सीबीयू प्रोडक्ट होने के नाते ग्राहकों से बाइक का आधा पैसा भी एडवांस में जमा कराया जा सकता है। सामान्य बाइक के मुकाबले इन प्रीमियम बाइक की बिक्री कम ही होती है। इसलिए डीलरशिप वाले एडवांस में बाइक मंगा के नहीं रखते। जब भी उन्हें बाइक की बुकिंग मिलती है तो वो उसे इंपोर्ट करके बेचते हैं।

तो आईये जानते हैं इन आगामी 2019 होंडा सुपरबाइक से जुड़े कुछ तथ्य और इनकी एक्स-शोरूम कीमत:

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

होंडा CB1000R+ (Rs 14.46 Lakh)

होंडा CB1000R+ में 1000 सीसी का इनलाइन-फोर इंजन लगा है जो जिक 189 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इन नए होंडा CB1000R+ की खासियत है इसकी कैफे रेसर स्टाइलिंग। ये बाइक सिर्फ ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

होंडा CBR1000RR फायरब्लेड (Rs 16.43 Lakh)

1000 सीसी सेगमेंट में होंडा CBR1000RR फायरब्लेड दुनिया की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है। होंडा CBR1000RR फायरब्लेड में भी CB1000R+ वाला ही इंजन लगा है जो कि 189 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक दो कलर में उपलब्ध होगी जिसमें ग्रैंड प्रिक्स रेड और ब्लैक मेटैलिक शामिल है।

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

होंडा CBR1000RR फायरब्लेड SP (Rs 19.28 Lakh)

होंडा CBR1000RR फायरब्लेड SP में भी CBR1000RR वाला इंजन लगा है लेकिन इसे विशेष तौर पर ट्रैक रेसिंग को ध्यान में रखते हुए विकसीत किया गया है। परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें ज्यादातर हल्के बॉडी पार्ट लगाए गए हैं। होंडा CBR1000RR फायरब्लेड SP सिर्फ ग्रैंड प्रिक्स रेड कलर में उपलब्ध होगी जिसपर होंडा के यूनिक HRC (होंडा रेसिंग कॉर्पोरेशन) लायवरी की फिनिशिंग की गई है।

2019 होंडा सुपरबाइक बुकिंग डिटेल्स — CBR1000RR, CBR1000RR फायरब्लेड और गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरु

होंडा गोल्ड विंग टूर DCT (Rs 27.79 Lakh)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि होंडा गोल्ड विंग टूर DCT में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। होंडा गोल्ड विंग टूर DCT में 1833 सीसी का फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है जो कि 124 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा गोल्ड विंग टूर DCT दुनिया की कुछ उन चुनिंदा मोटरसाइकिल में भी शामिल है जिसमें रिवर्स गियर (इलेक्ट्रिक) मिलता है। ये बाइक सिर्फ लाल कलर में आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Honda Superbikes Booking Details — Bookings Open For Four CBU Superbikes In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 11, 2018, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X