भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि सीबीआर 650R को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। होंडा सीबीआर 650R को अगले साल 2019 की शुरुआती महिने में भारत में उतारा जाएगा। 2019 Honda CBR 650R को इसी वर्ष हुए EICMA मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया गया था। भारत में ये सीबीआर 650F को रिप्लेस करेगी।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

न्यूज 18 को दिये एक इंटरिव्यू में कंपनी के बड़े अधिकारी यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि वो 2019 की शुरुआत में अपनी 2019 होंडा सीबीआर 650R को लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नई 2019 होंडा सीबीआर 650R, भारत में वर्तमान में बिक रही सीबीआर 650F से ज्यादा पावरफुल और एडवांस्ड होगी।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

होंडा सीबीआर 650R के बडे़ अपडेट की बात करें तो इसमें ज्यदा पावरफुल अपडेटेड पावरटेरेन लगाया जाएगा और साथ ही इसमें बड़ा इनटेक और एग्जॉस्ट सिस्टम भी लगेगा। इस नए अपडेट के कारण निश्चित तौर पर इस बाइक की परफॉरमेंस में वृद्धी होगी। इसके अलावा ये पहले के मुकाबले और हल्की होगी जिसका सीधा असर परफॉरमेंस पर पड़ेगा।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

डिजाइन के मामले में होंडा की नई 2019 सीबीआर 650R, बड़े वर्जन सीबीआर 1000RR फायरब्लेड से प्रभावित है। इसमें ट्विन हेडलैम्प्स, एक्सपोज्ड इंजन और पीछे का हिस्सा थोड़ा छोटा होगा, जो कि इसे मार्केट में मौजूद अन्य बाइक्स से एकदम अलग बनाता है।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

पहले के मुकाबले होंडा सीबीआर 650R की राइडिंग पोज़िशन में भी सुधार किया गया है। राइडिंग पोज़िशन में सुधार के कारण इसे लॉन्ग टुअरिंग के लिए इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

2019 होंडा सीबीआर 650R में 649 सीसी का लिक्विड-कुल्ड इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन लगाया जा सकता है जो कि 95 बीएचपी की पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

2019 होंडा सीबीआर 650R में 15.4 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है जो कि लॉन्ग जर्नी के लिए फायदेमंद होगा। इतना ही नहीं माइलेज के मामले में भी ये बाइक आपको बहुत ज्यादा निराश नहीं करेगी। ये बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

सस्पेंशन के लिए होंडा सीबीआर 650R के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का यूएसडी फॉर्क्स लगाए गए हैं। इसमें कई इलेक्ट्रिकल फीचर्स भी मिलते हैं जो आपकी राइडिंग को और भी आसान बनाता है। इसमें होंडा का सिलेक्ट कर सकने वाला टॉर्क कंट्रोल, स्लीपर क्लच और क्विक-शिफ्टर शामिल है।

2019 होंडा सीबीआर 650R कुल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें रेड और ब्लैक शामिल है।

भारत में भी लॉन्च होगी होंडा की सीबीआर 650R

बात करें 2019 होंडा सीबीआर 650R के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से कावासाकी निंजा 650 और यामाहा R6 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CBR 650R India Launch Timeline Confirmed — To Rival The Kawasaki Ninja 650. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X