भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ: जो आपको जाननी चाहिए

By Abhishek Dubey

होंडा ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 5G को कुछ नए फीचर्स और अपग्रेडेशन के साथ लॉन्च किया। नई होंडा एक्टिवा 5G, 52,460 रुपए एक्स-शोरूम, (दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

अगर आप होंडा एक्टिवा 5G खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो, जरा ठहरिए और इस आलेख को पढिए और जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टिवा 5G इंजन, टॉप स्पीड, माइलेज और ईंधन क्षमता

एक्टिवा 5G में भी एक्टिवा 4G कि ही तरह 110cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 7,500rpm पर 8bhp की पावर और 5,500rpm पर 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टिवा 5G, 83 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है और यह 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। स्कूटर में 5.3 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है जो कि रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से काफी बड़ा है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टिवा 5G टायर, ब्रेक और वजन

नई होंडा एक्टिवा 5G का वजन पहले के मुकाबले हल्का है और इसके DLX वेरिएंट का कर्ब वेट 109 किलोग्राम है। स्कूटर में 90/100 का ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

ब्रेकिंग की बात करें तो नए होंडा एक्टिवा 5G में आगे और पीछे दोनों तरफ 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही नए होंडा एक्टिवा 5G में CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है, जिससे इसका ब्रेकिंग एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टिवा 5G एक्सीलेरेशन

वजन कम होने के कारण नए होंडा एक्टिवा 5G की परफॉर्मेंस में काफी बढ़ोतरी हुई है। 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में 10 सेकेंड का समय लेती है जो कि एक स्कूटर के हिसाब से काफी अच्छा है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

बुकिंग और वेटिंग पीरियड

होंडा एक्टिवा 5G के कीमत की शुरुआत 52,460 रुपए (STD वेरिएंट) से होती है जो 54,325 रुपए (DLX वेरिएंट) एक्स शोरुम, (दिल्ली) तक जाती है।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

नई होंडा एक्टिवा 5G को 1,000 रुपए की एडवांस के साथ देश की किसी भी होंडा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। बुकिंग के लगभग 25 दिन के भीतर स्कूटर आपको मिल जाएगी।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टीवा 5G फीचर्स

होंडा एक्टिवा 5G में फीचर्स के तौर पर LED हेडलाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर-इन-वन लॉक, नया हुक, सीट रिलीज बटन और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

होंडा एक्टिवा 5G कंपनी का ही नहीं बल्कि देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। नई लॉन्च हुई एक्टिवा 5G इसके पिछले वर्जन एक्टीवा 4G की तरह ही है पर इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं।

भारत की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा Activa 5G के बारे में सब कुछ जो आपको जाननी चाहिए

LED हेडलाइट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के कारण स्कूटर पहले से ज्यादा प्रीमियम लगती है। एक्टिवा 5G की परफॉर्मेंस और इन फीचर्स को देखते हुए लगता है कि होंडा एक्टिवा 5G की कीमत तर्कसंगत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 5G: All You Need To Know About India's Best-Selling Scooter. Read all about new Activa 5g in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X