TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
हीरो जल्द ही अपनी इस प्रीमियम बाइक को कर सकता है लॉन्च
दुनिया कि सबसे बड़ी मोटरसाइकल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारत में अपनी एक्सट्रीम 200R को लॉन्च कर सकता है। अनौपचारिक रूप से इस बाइक की बूकिंग भी शुरू कर दी गई है। बैंगलोर के हीरो डीलर ने ड्राइवस्पार्क से इस बात की पुष्टि की है। कंपनी इसे इसी महीने या मई के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि 2018 हीरो एक्सट्रीम 200R को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। और अब कंपनी ने इसे लॉन्च करने का मन बना लिया है। हालांकि कंपनी अभी इसकी बूकिंग और लॉन्च डिटेल की कोई आधिकारिक जानकारी देने से कतरा रही है।
हीरो ने 2018 एक्सट्रीम 200R को एक प्रीमियम बाइक के तौर पर पेश किया था और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे कई प्रीमियम और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारेगी।
2018 एक्सट्रीम 200R के डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की तरह ही है पर इसमें थोड़े बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से यह काफी फ्रेश नजर आती है।
2018 एक्सट्रीम 200R में फीचर्स के तौर पर कंपनी ने LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर डिजिटल पार्ट, एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन स्पेसिफिकेश की बात करें तो 2018 हीरो एक्सट्रीम 200R में 200 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 18.4 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
बाइक के एक्सीलेरेशन की बात करें तो यह 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में यह मात्र 4.6 सेकंड़ का का समय लेती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सस्पेंशन के तौर पर इसमें 37 मिलीमीटर का टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में 8-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।
वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए 2018 एक्सट्रीम 200R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।
2018 एक्सट्रीम 200R में राइडर की सुरक्षा के लिए सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने सिंगल-चैनल ABS का ऑप्शन भी दिया है। इसमें रेडियल टायर्स दिए गए हैं और इसका वजन 146kg है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2018 एक्सट्रीम 200R मई या जून तक इसे बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध करा दे। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 80,000 से 85,000 रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है।
भारतीय बाजार में 2018 एक्सट्रीम 200R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS200 से होगा।