जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

दुनिया कि सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी एडवेंचरस बाइक XPulse 200 को शोकेस किया था। अब इसके लॉन्च डिटेल्स और कीमतों का खुलासा हो गया है। हीरो एक्स-पल्स 200, हीरो इंपल्स को रिप्लेस करेगी जिसका प्रोडक्शन कंपनी ने बहुत पहले ही बंद दिया है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

ऑटोकार प्रोफेशनल की खबर के मुताबिक 2018 हीरो XPulse 200 को जून के बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इस रिपोर्ट से एक खास बात यह निकल कर आई है कि भारत में नए XPulse 200 की कीमतें 1 लाख रुपए के भीतर ही होंगी। अगर ऐसा हुआ तो 2018 हीरो XPulse 200 भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक बन जाएगी। अभी ये तमगा रॉयल एनफील्ड के हिमालयन को प्राप्त है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो मोटो कॉर्प के प्रोडक्ट प्लानिंग के ग्लोबल हेड Malo Le Masson ने कहा कि प्रीमियम मार्केट का 70 फीसदी हिस्सा 1 लाख रुपए के नीचे का है। और यही कारण है कि कंपनी Xtreme 200 और XPulse को भारतीय बाजार में उतारने का मन बना रही है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो XPulse 200 के इंजन की बात करें तो इसमें 200 सीसी का एयर-कुल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो कि 18.1 बीएचपी की पावर और 17.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

बता दें कि यही इंजन Xtreme 200R में भी लगाया गया है। लेकिन संभव है कि हीरो अपनी इस बाइक की पावर इनपुट में बढ़ावा करे।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

बाइक के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे काफा बड़ा स्टांस और एक सिंपल बॉडी पैनल दिया है। यह बाइक फुल एलईडी हेडलैंप और बड़ें विंडस्क्रीन के साथ आता है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो XPulse 200 के मडगार्ड आदि को इसके नाम के हिसाब से काफी हार्ड डिजाइन किया गया है। इसमें नकल गार्ड्स भी दिए गए हैं।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो XPulse 200 के मुख्य ऑफ-रोडिंग विशेषताओं कि बात करें तो इसमें इंजन स्किड प्लेट, पानी में बेहतरीन राइड के लिए अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर, डुअल परपस टायर्स और स्पोक व्हील आदि दिए गए हैं।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो XPulse 200 में 21 इंच का फ्रंट टायर और 19 इंच का रियर टायर लगाया गया है। जो इसे बेहतरीन ऑफ रोड बाइक बनाते हैं।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

अन्य महत्वपुर्ण फीचर्स की बात करें तो हीरो XPulse 200 के फ्रंट में लॉंग टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती एडवेंचरस बाइक - जानें कीमत

हीरो XPulse 200 के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर का है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस का ऑप्शन भी दिया गया है जिसे ऑफ-रोड राइड के समय बंद भी किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hero motocorp
English summary
Hero XPulse 200 Launch Details Revealed; Expected Price, Specs, Features And More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X