इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

By Abhishek Dubey

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और उसके भविष्य की महत्ता समझ ली है। जी हां, आनेवाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी में 130 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

बता दें कि एथर एनर्जी फिलहाल सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाती है। ये एक नया स्टार्टअप है और इसे खुले हुए अभी मात्र कुछ वर्ष ही हुए हैं। हालांकि बाजार में ये अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 340 और एथर 350 लॉन्च कर चुकी है, जिसे मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ये स्कूटर बहुत पहले ही लॉन्च होनी थी लेकिन कई कारणों से ये डिले होता रहा।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही एथर एनर्जी ने खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। हालांकि अभी ये सुविधा सिर्फ बैंगलोर में है। इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि एथर एनर्जी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अभी इतने बड़े निवेश और बड़ी कंपनी के साथ से एथर एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल का और भी विकास होगा।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में निवेश किया है। इससे पहले वर्ष 2016 में भी हीरो ने 205 करोड़ का निवेश किया था, जिससे हीरो को एथर एनर्जी में 32.31 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली थी। अब 130 करोड़ के अतिरिक्त निवेश के कारण निश्चित ही एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक शेयर बढ़ गया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

एथर एनर्जी ने अब तक कुल 450 करोड़ का भारी भरकम निवेश हासिल किया है, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प के अलावा भी कई नाम शामिल हैं। एथर एनर्जी में अब तक हीरो मोटोकॉर्प, टाइगर ग्लोबल और फ्लिपकार्ट को-फाउंडर्स सचिन और बिन्नी बंसल ने निवेश किया है। इन बड़ी कंपनियों के साथ और निवेश के कारण एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण और विकास में लगातार लगा हुआ है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

एथर एनर्जी को वर्ष 2013 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मद्रास) से पढ़े तरूण मेहता और स्वप्निल जैन ने स्थापित किया गया था। आईआईटी से पढ़े होने के कारण दोनों फाउंडर टेक्नोलॉजी से काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और ओवरऑल कंपनी ने अब तक अच्छा ग्रोथ किया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

बात करें एथर एनर्जी के हाल ही में लॉन्च हुई दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 340 और 350 की तो इन्हें कंपनी ने अपनी Ather 340 की ऑनरोड कीमत 1.09 लाख रुपये और Ather 450 की कीमत 1.24 लाख रुपये तय किया है। देखने में दोनों ही स्कूटरों में काफी समानता है लेकिन इंजन दक्षता और तकनीकी रुप से दोनों में खासा अंतर है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

कंपनी इन स्कूटरों में इस्तेमाल किये गये बैट्री पर 3 सालों की वॉरंटी प्रदान कर रही है, इस दौरान इसमें किलोमीटर की कोई भी सीमा नहीं है। यदि Ather 340 की बात करें तो ये 20 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज होने पर ये 60 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

वहीं Ather 450 में जो मोटर प्रयोग किया गया है वो बाइक को 20.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका पिक-अप भी बेहद ही शानदार है 0 से 40km/h की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे महज 3.9 सेकेंड का समय लगता है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

इन स्कूटरों में रिवर्स एसिस्ट फीचर को भी शामिल किया गया है। जिसकी मदद से आप स्कूटरों को रिवर्स यानी की पीछे की दिशा में भी चला सकते हैं। रिवर्स करने के दौरान अधिकतम ​स्पीड 5 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सीमित की गई है। इसके अलाव इस स्कूटर में एयर अपडेट फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से कंपनी स्कूटर के सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट भेज सकती है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

ये दोनों ही स्कूटर पूरी तरह से तकनीकी रूप से दक्ष और आधुनिक फीचर्स से लैस है। दोनों ही स्कूटरों में 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें नेविगेशन एसिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्किंग एसिस्ट, चार्जिंग प्वाइंट ट्रैक्टर जैसी सुविधायें में भी इनमें शामिल है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

यदि आप स्कूटर खरीदते हैं तो कंपनी आपके घर पर एक चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करेगी। ये इंस्टॉलेशन स्कूटर की डीलिवरी से पहले ही आपके घर पर कर दी जायेगी। आपको बता दें कि, अभी तक एथर एनर्जी ने बैंगलुरू और उसके आस पास के इलाकों में 30 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया है और इसकी संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प करेगा 130 करोड़ का निवेश

इसे भी पढ़ें...

  1. Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

Most Read Articles

Hindi
English summary
EV Development Gets A Boost — Hero MotoCorp To Invest Rs 130 Crore In Ather Energy. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X