हीरो करिज़्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

By Abhishek Dubey

लगभग डेढ़ साल बाद हीरो करिज्मा ZMR 2018 को फिर से रिलॉन्च कर दिया गया है। वैसे कंपनी ने इसको अभी तक शोरूम में उपलब्ध नहीं कराया है लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर ये जरूर देखी जा सकती है। हालांकि डीलरशीप ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। ये दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 2018 हीरो करिज्मा जेएमआर के सिंगल टोन वेरियंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है। जबकि इसके ड्यूल टोन वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

बता दें की इस नई हीरो करिज्मा ZMR को इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। हीरो करिज्मा ZMR को भारत में बंद कर दिया गया था लेकिन विदेशी मार्केट के लिए इसकी बिक्री जारी थी। SIAM सेल्स डाटा के मुताबिक कंपनी ने इसकी 17 यूनिट मई में और 12 यूनिट जून में डिलेवर की थी।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो करिज्मा ZMR में मौजूदा 223cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस बार कंपनी ने इसमें फ्यूल इनजेक्ट टेक्नोलॉजी दी है। इस टेक्नोलॉजी के साथ यह इंजन 20 bhp की पावर के साथ 19.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

हीरो करिज्मा ZMR अपने समय की सबसे पॉपुलर बाइक थी। शुरुआत में इसे अपनी स्पीड के लिए ही जाना जाथा था। इस बाइक की टॉप स्पीड 129kmph है। हालांकि ये स्पीड बहुत ज्यादा नहीं है लेकिस 223 सीसी इंजन के हिसाब से ये ठीक है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

सस्पेंशन के लिए हीरो करिज्मा ZMR के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्शॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। लेकिन इस बाइक में एबीएस की कमी जरूर खलती है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

हीरो ने इस बाइक को सबसे पहले वर्ष 2003 में लॉन्च किया था और करीब 14 साल की अवधि में इसे कई बार अपग्रेड भी किया गया। हालांकि, लंबे समय तक कामयाब होने के बाद इस बाइक की टक्कर में कई कंपनियों ने बेहतर टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन वाली बाइक्स उतारी जिसके चलते इसकी बिक्री पर काफी फर्क पड़ता गया और आखिर कंपनी ने करिज्मा को 2016 की शुरुआत में बंद कर दिया।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

वैस अपने लॉन्च के समय से ही हीरो करिज्मा बहुत पॉपुलर रही है लेकिन जैसा कि हमने बताया धीरे-धीरे इसका क्रेज कम होता गया। अब कंपनी ने इसे फिर से रिलॉन्च किया है वो भी बिना किसी बदलाव के। इसपर अब हमें देखना होगा कि ये बाइक अपनी नई पारी में कितनी सफल होती है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

वैसी कई मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी दावा करती है कि वर्ष 2020 तक हीरो मोटोकॉर्प इसके नए वर्जन को लॉन्च करेगा। नए वर्जन हीरो करिज्मा ZMR में नई डिजाइन और नया इंजन दिया जाएगा। साथ ही इसको एबीएस और अन्य कई फीचर्स के साथ अपडेट भी किया जाएगा। पर फिलहाल हीरो ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

हीरो करिज्मा ZMR फिर से लौटी - कंपनी ने शुरू की बिक्री

भारत में हीरो करिज्मा ZMR के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से बजाज पल्सर RS 200 और सुजुकी जिक्सर SF से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Karizma ZMR 2018 Launched In India — Prices Start At Rs 1.08 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X