डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

By Abhishek Dubey

दुनिया की सबसे बड़ा टू-व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने इस वर्ष हुए ऑटो एक्सो 2018 में दो स्कूटर डुएट 125 और मैस्ट्रो 125 को शोकेस किया था। अब खबर आई है कि हीरो डुएट 125 को डेस्टिनी 125 नाम दिया गया है। कंपनी डेस्टिनी 125 को जल्द ही लॉन्च करने का प्लान भी बना रही है और इसे कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबरों के मुताबिक हीरो डेस्टिनी 125 और मैस्ट्रो 125 को हाल ही में डीलर्स को भी दिखाया गया था। डेस्टिनी नाम से कंपनी अपनी इस 125 सीसी को उतारेगी तो उसके पीछे एक खास मकसद है। स्कूटर सेगमेंट में होरो थोड़ा पीछे है। डेस्टिनी 125 के जरिए कंपनी युवाओं के साथ अन्य वर्ग को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

डेस्टिनी 125 को कंपनी एक सिंपल, मगर प्रीमियम डिजाइन देगी। इसमें कई नए और लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इस 125 सीसी के स्कूटर में डुअल-टोन सीट लगाए गए हैं। साथ ही इसमें सिल्वर कलर के ग्रैब रेल लगे हैं।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

डेस्टिनी 125 के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 124.6 सीसी एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 8.7 बीएचपी की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें i3S स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

हीरो डेस्टिनी 125 के महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, एलईडी टेल लाइट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, बॉडी के कलर का रियर व्यू मिरर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट के साथ और भी बहुत कुछ मिलते हैं।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

सस्पेंशन के लिए हीरो डेस्टिनी 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बल लगे हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगे हैं।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

हीरो डेस्टिनी 125 के दोनों पहियों में ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा अनुमान है कि इसमें ऑप्शन के तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया जाए।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

भारत में हीरो डेस्टिनी 125 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा ग्राजिया, टीवीएस एन्टॉर्क 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अप्रिलिया एसआर125 से होगा।

डेस्टिनी 125 के नाम से लॉन्च होगी हीरो डुएट 125

ये भी पढ़ें...

  1. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?
  2. Honda Activa 5G रिव्यू
  3. टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
  4. अप्रीलिया SR 125 रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Duet 125 Renamed As Destini 125 — Launch Soon. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 15:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X