महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 भारत में लॉन्च: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई डेस्टिनी 125 को लॉन्च कर दिया है। हीरो डेस्टिनी 125 को 54,650 रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है। इस नए हीरो डेस्टिनी 125 की खास बात ये है कि पिछले मॉडल के मुकाबले ये काफी प्रीमियम लगती है और इसमें ढ़ेर सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें LX और VX शामिल है। बेस वेरिएंट LX की कीमत 54,650 रुपए और टॉप-स्पेक VX की कीमत 57,500 रुपए रखी गई है। दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। इसकी बिक्री कल से दिल्ली में शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे ये स्कूटर अन्य शहरों में भी दस्तक देगी।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में डुएट 125 के नाम से पेश किया गया ता। ये कंपनी की फ्लैगशीप स्कूटर है और हीरो डेस्टिनी 125 को प्रीमियम बनाने में कंपनी ने अपनी पुरी ताकत लगाई है। इसमें नए स्टाइलिंग के क्रोम, स्टाइलिंग कास्ट व्हील, स्कूटर की बॉडी कलर के मिरर और डुअल-टोन सीट लगाए गए हैं। हालांकि ये सभी प्रीमियम फीचर्स टॉप-स्पेक VX वेरिएंट में ही मिलेंगे।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 कुल चार कलर में उपलब्ध होगी जिसमें नोबल रेड (सिर्फ VX वेरिएंट में), ब्रॉन्ज़, पैंथर ब्लैक और पर्ल सिल्वर वाइट कलर शामिल है।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 में i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्मट) लगा हुआ है जिससे बाइक की माइलेज बढ़ाने या उसमें सुधार करने में कुछ मदद होती है। 125 सीसी सेगमेंट में ये फीचर पहली बार किसी स्कूटर में शामिल किया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग सिस्टम और रिमोट की ओपनिंग भी मिलता है।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

इसके अलावा हीरो डेस्टिनी 125 टॉप-स्पेक VX वेरिएंट में एडिशनल फीचर्स के तौर पर मोबाइल चार्जिंग और बूट लाइट भी मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। इसमें एक चीज की कमी खलती है कि फ्लैगशीप स्कूटर होने के बाद भी हीरो ने इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं दिया गया है। हालांकि इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (iBS) मिलता है।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 में 125 सीसी का नया एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर, एनर्जी बू्स्ट इंजन मिलता है जो कि 8.7 बीएचपी की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि नया इंजन, पुराने 100 सीसी इंजन के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक टॉर्क और कुल 9 प्रतिशत अधिक टॉर्क जेनरेट करता है।

महज 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125

बात करें भारत में हीरो डेस्टिनी 125 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका सबसे बड़ा मुकाबला मुख्य रूप से होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Destini 125 Launched In India; Prices Start At Rs 54,650. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 22, 2018, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X