हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्कूटर डेस्टिनी को पेश करने की तैयारियां पूरी कर चुका है।

भारतीय बाजार में आॅटोमेटिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दुनिया भर के वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे है। वहीं घरेलु बाजार के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हीरो मोटो कॉर्प ने भी इस सेग्मेंट में अपना अगला स्कूटर पेश करने की योजना बनाई है।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्कूटर डेस्टिनी को पेश करने की तैयारियां पूरी कर चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी डेस्टिनी स्कूटर को आगामी 22 अक्टूबर को देश के सामने पेश करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस स्कूटर को कंपनी ने सबसे पहले दिल्ली आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर को 110 सीसी ड्यूएट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। अब कंपनी इस नये स्कूटर को नए लुक और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट एप्रॉन, क्रोम एक्सेंट और कर्वी बॉडी पैनल का प्रयोग किया है।

हीरो मोटो डेस्टिनी में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 8.7 बीएचपी की पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। दरअसल ये हीरो ड्यूएट में प्रयोग किये गये 110 सीसी के इंजन का बोअरर्ड आॅउट वर्जन है।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने के लिए इसमें i3s (idle-start-stop-system) तकनीकी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये तकनीकी स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में पूरी मदद करती है। इस स्कूटर में कंपनी ने साइड स्टैंड इंडीकेटर, इंटीग्रेटेड ब्रेक सिस्टम, पास स्वीच, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, सर्विस रिमाइंडर आॅप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में 125 सीसी सेग्मेंट में स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस सेग्मेंट में हीरो, होंडा, सुजुकी, यामहा, वेस्पा, टीवीएस जैसे कई दिग्गज शामिल है। ये सभी वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में कई वाहनों को पेश कर चुके है। ऐसे में हीरो डेस्टिनी को इन प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना होगा।

हीरो मोटो कॉर्प ने इस सेग्मेंट डेस्टिनी के साथ कदम रखा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सेग्मेंट में कंपनी की डेस्टिनी किस हद तक आगे बढ़ती है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर को अपने जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) प्लांट में तैयार किया है।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

आखिर इस सेग्मेंट की क्यों बढ़ रही है मांग:

बताते चलें कि, भारतीय बाजार में स्कूटरों का चलन जब शुरू हुआ था उस दौर में बजाज के स्कूटर देश भर में खासे लोकप्रिय थें। इसके अलावा बजाज आॅटो ने 125 सीसी सेग्मेंट में देश भर में एकक्षत्र राज भी किया है। इसके बाद बाजार में वेस्पा ने कदम रखा और एलएमएल वेस्पा भी खासी मशहूर रही। लेकिन समय के साथ बाजार में आॅटोमेटिक स्कूटरों का चलन बढ़ा और होंडा ने पहली बार अपनी एक्टिवा को बाजार में उतारा।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

हालांकि इंजन क्षमता के मामले में ये स्कूटर थोड़ी कम थी लेकिन बहुत जल्द ही इसने देश भर अपनी लो​कप्रियता के ऐसे परचम गाड़े कि आॅटोमेटिक स्कूटर सेग्मेंट में होंडा एक्टिवा को पीछे करना बाकी प्रतिद्वंदियों के लिए टेढ़ी खीर हो गया। लेकिन अब कई वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में उतर चुकी हैं और प्रतिस्पर्धा का बाजार गर्म है।

हीरो जल्द पेश करेगा शानदार स्कूटर 'डेस्टिनी', जानिए फीचर्स और डिटेल

हीरो डेस्टिनी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आखिरकार 125 सीसी सेग्मेंट में हीरो मोटो कॉर्प ने डेस्टिनी के साथ पर्दापण कर दिया है। कंपनी आगामी 22 अक्टूबर को दशहरे के बाद इस स्कूटर को बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी। ऐसे में कंपनी को एक सुनहरा मौका दिवाली के तौर पर मिल रहा है। क्योंकि त्योहारी सिजन में ज्यादातर लोग नये वाहनों की खरीदारी करते हैं। कंपनी को भी अपने इस नए स्कूटर से खासी उम्मीदें हैं। हीरो डेस्टिनी भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एप्रीलिया एसआर 125 को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp is all set to launch their latest 125cc scooter, the Destini 125 in India. The Hero Destini 125 will be launched in the country on the 22nd October 2018. The Destini 125 was first showcased at the 2018 Auto Expo, held earlier this year.
Story first published: Thursday, October 18, 2018, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X