हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे तीन नए मोटरसाइकिल - कीमत 12 से 20 लाख रुपए तक

By Abhishek Dubey

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में तीन नए मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिए हैं और सॉफ्टेल लाइनअप को विस्तार देते हुए इसमें दो नए मॉडल्स सॉफ्टेल डिलक्स और सॉफ्टेल लो राइडर को बाजार में उतार गया है। सॉफ्टेल डिलक्स की कीमत 17.99 लाख रुपये और सॉफ्टेल राइडर लो की कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है। दोनों एक्स-शोरूम (दिल्ली) प्राइज है। बता दें नई सॉफ्टेल मॉडल्स में कंपनी ने हार्ले-डेविडसन का नया 107 मिलवॉकी-8 इंजन दिया है।

इसके अतिरिक्त हार्ले-डेविडसन ने 2018 फैट बॉय एनिवर्सरी को भी लॉन्च किया, जिसकी प्राइस 19.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है।

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे तीन नए मोटरसाइकिल - कीमत 12 से 20 लाख रुपए तक

नई 2018 हार्ले-डेविडसन फैट बॉय एनिवर्सरी की डिज़ाइन रेग्युलर फैट बॉय की ही तरह है। इस मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट, लेक्स्टर सॉलिड डिस्क व्हील्स और चंकी टायर्स दिए गए हैं।

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे तीन नए मोटरसाइकिल - कीमत 12 से 20 लाख रुपए तक

नई 2018 हार्ले-डेविडसन फैट बॉय 114 एनिवर्सरी एडिशन में 1,868cc का बेहद दमदार V-ट्विन इंजन दिया गया है जो 161.3Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के कारण नए फैट बॉय की पीकअप स्पीड पहले की अपेक्षा बढ़ गई है।

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे तीन नए मोटरसाइकिल - कीमत 12 से 20 लाख रुपए तक

हार्ले-डेविडसन सॉफ्टेल लाइनअप को विस्तार देते हुए इसमें दो नए मॉडल्स सॉफ्टेल डिलक्स और सॉफ्टेल लो राइडर को भी लॉन्च किया । दोनों नए मॉडल्स में 107 क्यूबिक इंच या 1,745cc वाला मिलवॉकी-8 इंजन दिया है, जो 148Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे तीन नए मोटरसाइकिल - कीमत 12 से 20 लाख रुपए तक

फीचर्स की बात करें तो दोनों नए मॉडल्स में नए अंडरसीट हिडन मोनोशॉक, शोआ डुअल बेंडिग वाल्व फॉर्क, पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील, क्रोम एक्सेंट, ब्लैक क्रूजर हैंडलबार और चार-वाल्व पर सिलेंडर दिए गए हैं। नए मॉडल्स स्टैण्डर्ड मॉडल्स के मुकाबले हल्के भी हैं, जिसकी वजह से इसकी परफोर्मेंस बेहतर हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson Launches Low Rider, Deluxe And Fat Boy 114 In India. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X