सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी भारतीय बाजार से अपनी दो बेहतरीन बाइकों सुपरस्पोर्ट एस और सुपरस्पोर्ट को वापस ले रही है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार स्पोर्ट बाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी भारतीय बाजार से अपनी दो बेहतरीन बाइकों सुपरस्पोर्ट एस और सुपरस्पोर्ट को वापस ले रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी ये रिकॉल इन बाइकों में आने वाली कुछ तकनीकी खामियों के चलते ले रही है।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

आपको बता दें कि, कंपनी ने इन बाइकों को अमेरिका में भी रिकॉल किया है। अमेरिकी बाजार से कंपनी तकरीबन 1431 यूनिट बाइकों को वापस ले रही है। इस बारे में यूएस नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक पेपरवर्क भी फाइल किया गया है।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

अमेरिकी बाजार के अलावा भारतीय बाजार में भी कंपनी सुपरस्पोर्ट एस और सुपरस्पोर्ट को वापस लेने का फैसला लेने वाली है। हालांकि कंपनी कितने यूनिट को वापस लेगी इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताते चलें कि, भारतीय बाजार से इन बाइकों को वापस लेने के बारे में डुकाटी मिनिस्ट्री आॅफ रोड ट्रांस्पोर्ट एंड हाइवे और सियाम को रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को शुरू कर चुकी है।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

बहुत जल्द ही डुकाटी अपने इस रिकॉल के बारे में आधिकारिक घोषणा करने वाली है। आपको बता दें कि, जब अमेरिकी बाजार में इन बाइकों को लेकर शिकायत दर्ज की गई तब कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने की योजना बनाई।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

बाइकों को क्यों वापस ले रही है कंपनी:

ऐसा पता चला है कि, सुपरस्पोर्ट एस और सुपरस्पोर्ट के हॉउज में कुछ तकनीकी खामियों के चलते कंपनी बाइकों को वापस ले रही है। इसके अलावा बाइक का एक्जॉस्ट हॉउजेजे के काफी नजदीक है जिससे ज्यादा गर्मी के चलते इनके पिघलने का खतरा है। इसी वजह से कंपनी इन बाइकों को रिकॉल कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अमेरिका में कुछ बाइकों में आग लगने संबंधी शिकायतों को भी दर्ज किया है।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

इस प्रकार की घटना कहीं और न हो इसलिए कंपनी इन बाइकों को वापस ले रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी इन बाइको के हाउजेज को दुबारा ​ठीक करेगी और उन्हें सही जगह पर लगायेगी ताकि इस प्रकार की कोई घटना भविष्य में न हो। कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से घोषणा करने के बाद डुकाटी के मालिक अपनी बाइकों को नजदीकी शोरूम में ले जा सकते हैं और इस शिकायती प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

इसके अलावा यूएस नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिका में डुकाटी बाइक चलाने वालों को पहले ही निर्देशित कर चुकी है कि, वो ड्राइविंग के दौरान बाइक के बायें निचले हिस्से के प्रति सर्तक रहें। यदि बाइक के इस हिस्से से किसी भी तरह के जलने या फिर ऐसी किसी भी गंध का आभास होता है तो तत्काल इस बात की तस्दीक करें।

सावधान! इस कंपनी की बाइकों में अचानक लग रही है आग, वापस लेगी कंपनी

अमेरिका में कुछ ऐसी घटनायें सामने आयी हैं जहां पर डुकाटी सुपरस्पोर्ट एस और सुपरस्पोर्ट बाइकों में ड्राइविंग के दौरान अचानक से आग लगी है। इस बात की शिकायत भी कंपनी को की गई है। जिसके बाद कंपनी अब अपनी बाइकों को रिकॉल कर के उन्हें दुबारा ठीक कर ग्राहकों को सौंपेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian superbike manufacturer Ducati will issue a recall for the SuperSport and SuperSport S over a faulty hose issue. Ducati has already recalled both the bikes in the US market.
Story first published: Saturday, June 23, 2018, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X