भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है। इसे एक वेयरहाउस में स्पॉट किया गया है। जल्द ही इसे डुकाटी के डीलरशीप पर भी पहुंचा दिया जाएगा।

By Abhishek Dubey

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है। इसे एक वेयरहाउस में स्पॉट किया गया है। जल्द ही इसे डुकाटी के डीलरशीप पर भी पहुंचा दिया जाएगा। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100भारत में बिक रही स्क्रैम्बलर 800 से ज्यादा पावरफुल और परफॉरमेंस ओरियंटेड बाइक है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100भारत में बिक रही स्क्रैम्बलर 800 से ज्यादा पावरफुल और परफॉरमेंस ओरियंटेड बाइक है। विदेशों में इसकी बिक्री जारी है और वहां उसे तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें स्टैंडर्ड, 1100 स्पेशल और 1100 स्पोर्ट शामिल है। अनुमान है कि इन तीनों वेरिएंट को भारत में भी उतारा जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को डुकाटी के पारंपरिक स्क्रैम्बलर डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है। इसके इंजन कवर्स, क्लच और अन्य कई पार्ट्स पर एल्यूमिनिय फिनिश एक्सेंट्स दिये गए हैं।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। इस डिस्प्ले में आपको राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग जैसे कई जैसी कई जानकारियां देखनो को मिलती हैं। हाालांकि इसकी राइडिंग पोजिशन इसके लोवर वेरिएंट्स की तरह ही हैं।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में 1,079 सीसी का एयर-कुल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है। यही इंजन मॉन्स्टर 1100 में भी दिया गया है, लेकिन स्क्रैम्बलर के इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 85bhP की पावर और 4,750rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्क्रैम्बलर के इस इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच दिया गया है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

सस्पेंशन के तौर पर डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल और स्टैंडर्ड वेरिएंट के फ्रंट में 45mm Marzocchi USD फॉर्क्स और रियर में Kayaba मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं अगर स्क्रैमबलर 1100 स्पोर्ट की बात करें तो इसमें 458mm USD फ्रंट और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के अगले पहिये में 320mm और पिछले पहिये में 245mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। हर स्क्रैम्बलर बाइक्स की तरह ही इसकी ब्रेकिंग शानदार है तथा इसके टायर भी चौड़ें हैं जिससे रोड पर इसकी ग्रीप काफी बढ़ियां रहती है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में आपको एक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज भी मिलता है जिसमें फाइव-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के तीन राइडिंग मोड में एक्टिव, टुअरिंग और सिटी मोड शामिल है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

वैसे कंपनी ने अभी तक डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ Thruxton R से होगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100

इसे भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Scrambler 1100 Spied In India — Launch Expected Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X