Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने देश की सड़क पर अपनी शानदार बाइक Ducati Scrambler 1100 को आज पेश कर दिया है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने देश की सड़क पर अपनी शानदार बाइक Ducati Scrambler 1100 को आज पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 10.91 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि, नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 अब कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में पेश की गई अब तक की सभी बाइकों के मुकाबले सबसे बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक है। तो आइये जानते हैं क्या खास है इस बाइक में -

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 को कंपनी ने तीन अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें स्टैंडर्ड स्क्रैंबलर 1100, स्क्रैंबलर 1100 स्पेशल और स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट शामिल हैं। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.91 लाख रुपये, स्क्रैंबलर 1100 स्पेशल वैरिएंट की कीमत 11.12 लाख रुपये और स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट वैरिएंट की कीमत 11.42 लाख रुपये है। ये सभी कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 में कंपनी ने बेहद ही दमदार इंजन और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को अपने सेग्मेंट की बाइकों से अलग करता है। कंपनी ने इस बाइक में 1,079 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 85 बीएचपी का पॉवर और 88 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

इस इटैलियन बाइक को रिडिजाइन कर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में तीन अलग अलग राइडिंग मोड भी प्रदान किया है जिसमें एक्टिव, जर्नी और सिटी मोड शामिल हैं। जब आप बाइक को एक्टिव मोड में करते हैं तो बाइक का इंजन 85 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करता है वहीं जब आप बाइक को जर्नी मोड में चलाते हैं तो उस वक्त भी इंजन 85 बीएचपी की ही पॉवर जेनरेट करता है लेकिन थ्रोटल और एक्जेलरेशन थोड़ा स्मूथ हो जाता है। इसके अलावा सिटी मोड करने पर इंजन 75 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

कंपनी ने इस बाइक में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा डिजाइन के मामले में भी ये बाइक बेहद ही खास है। नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 को कंपनी ने बेहद ही मशक्यूलर और रिवैम्पड डिजाइन दिया है। इसके अलावा ट्वीन अंडरसीट एक्जास्ट बाइक को कूल रखने में मदद करता है। इस बाइक में नये स्टील ट्रेलिस फ्रेम का भी प्रयोग किया गया है दोनों तरफ एल्यूमीनियम के बने स्वींगआॅर्म और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक को और भी खास बनाता है।

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 कंपनी ने दो रंगों में लांच किया है जिसमें 62 येलो और शाइनिंग ब्लैक कलॅर शामिल है। स्पोर्ट वैरिएंट की बाइक में कंपनी ने येलो एक्सेंट के साथ वाइपर ब्लैक कलॅर का इस्तेमाल किया है जो कि बाइक को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को लांच कर दिया है और इस बाइक की डिलिवरी कंपनी अगले महीने से शुरू कर देगी।

 Ducati Scrambler 1100 भारत में हुई लांच, कीमत किसी एसयूवी से कम नहीं

डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आखिरकार डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक स्क्रैंबलर को नये और बड़े इंजन के साथ लांच कर दिया है।। कंपनी ने इस बाइक में नये और आधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि युवाओं को बेहद पसंद आयेगा। जानकारों को मानना है कि नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 अपने पूर्व के स्क्रैंबलर 800 मॉडल के ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी। नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 से कंपनी को खासी उम्मीदें भी है क्यों​कि ये मॉडल कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में मौजूदा मॉडलों में सबसे बेहतर और दमदार इंजन क्षमता वाला है। प्रीमियम बाइक सेग्मेंट में डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Scrambler 1100 Launched In India: Italian superbike manufacturer Ducati has launched the Scrambler 1100 in the Indian market. The prices for the new Ducati Scrambler 1100 start at Rs 10.91 lakh ex-showroom. The Scrambler 1100 now becomes the top-spec model in the Scrambler family in the country.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X