डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

By Abhishek Dubey

डुकाटी इंडिया भारत में अपनी एक और दमदार बाइक स्क्रैम्बलर 1100 को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। इसका एलान कंपनी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा किया है। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को 27 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वैसे कंपनी ने इसके कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम के आस-पास उतारा जा सकता है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 भारत में बिक रही स्क्रैम्बलर 800 से ज्यादा पावरफुल और परफॉरमेंस ओरियंटेड बाइक है। विदेशों में इसकी बिक्री जारी है और वहां उसे तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें स्टैंडर्ड, 1100 स्पेशल और 1100 स्पोर्ट शामिल है। अनुमान है कि इन तीनों वेरिएंट को भारत में भी उतारा जाएगा।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को डुकाटी के पारंपरिक स्क्रैम्बलर डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है। इसके इंजन कवर्स, क्लच और अन्य कई पार्ट्स पर एल्यूमिनिय फिनिश एक्सेंट्स दिये गए हैं।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। इस डिस्प्ले में आपको राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग जैसे कई जैसी कई जानकारियां देखनो को मिलती हैं। हाालांकि इसकी राइडिंग पोजिशन इसके लोवर वेरिएंट्स की तरह ही हैं।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में 1,079 सीसी का एयर-कुल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है। यही इंजन मॉन्स्टर 1100 में भी दिया गया है, लेकिन स्क्रैम्बलर के इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 85bhP की पावर और 4,750rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्क्रैम्बलर के इस इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच दिया गया है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के अगले पहिये में 320mm और पिछले पहिये में 245mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। हर स्क्रैम्बलर बाइक्स की तरह ही इसकी ब्रेकिंग शानदार है तथा इसके टायर भी चौड़ें हैं जिससे रोड पर इसकी ग्रीप काफी बढ़ियां रहती है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में आपको एक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज भी मिलता है जिसमें फाइव-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के तीन राइडिंग मोड में एक्टिव, टुअरिंग और सिटी मोड शामिल है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर1100 भारत में इसी महिने होगी लॉन्च

वैसे कंपनी ने अभी तक डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ Thruxton R से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Scrambler 1100 India Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 22, 2018, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X