डुकाटी ने मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

अभी हफ्ते भर पहले ही डुकाटी ने अपनी दो बाइक मल्टीस्ट्रैडा 1260 और 1260 S को लॉन्च किया था। अब डुकाटी ने मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप स्पेक वर्जन पाइक्स पीक एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 21.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, भारत) रखी गई है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और भारत में इसे सिमित मात्रा में बेचा जाएगा। रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपए अधिक रखी गई है। अगले महिने से इसकी डिलेवरी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 और 1260 S की डिलेवरी शुरू कर दी गई है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक्स पीक वर्जन लेजेंडरी अमेरिकन हिल क्लिंब रेस से प्रेरित है। इसे परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें भी वही इंजन लगा है जो कि रेग्यूलर मॉडल है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में 1,262 सीसी का Testastretta DVT मोटर लगाया गया है जिसे डुकाटी XDiavel से लिया गया है। इसका स्ट्रोक काफी अच्छा है जिससे ये ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

इसमें 1,262 सीसी का इंजन लगा है जो कि अधिकतम 158 बीएचपी की पावर और 129.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये आउटपुट 2017 में लॉन्च किए गए डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा में मिलने वाले आउटपुट से 8 बीएचपी और 1.5 न्यूटन मीटर ज्यादा टॉर्क है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई महत्वपूर्ण फीचर्स जोड़े गए हैं। बाइक में परफॉरर्मेंस-ओरियंटेड ओह्लिन्स फ्रंट फॉर्क्स और रियर में TTX36 मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स जोडे़ गए हैं।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी का दावा है कि इसे नए चैसी डाइमेंशन पर बनाया गया है लेकिन बाइक की स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो इसका व्हीलबेस, रेक और ट्रेल ईत्यादि सटैंडर्ड वर्जन से मेल खाता है।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही इसमें डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी विलि कंट्रोल, डुकाटी क्रूज कंट्रोल और व्हीकल कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में नया रेस कलर स्कीम दिया गया है। इसके अलावा इसमें हल्के एल्यूमिनियम व्हील का इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी परफॉरमेंस और बेहतर होगी।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S की ही तरह पाइक्स पीक एडिशन को भी थाइलैंड में बनाया जाएगा और उन्हें भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का टॉप-स्पेक एडिशन भारत में किया लॉन्च - जानें कीमत

भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ टाइगर 1200 और BMW R 1200 GS से होगा। बता दें BMW R 1200 GS को भारत में 19.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम, भारत) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Multistrada 1260 Pikes Peak Edition launched In India at Rs 21.42 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 26, 2018, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X