Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी स्पोर्ट और एडवेंचरस बाइक के लिए जानी जाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी दो नई पेशकश करने जा रही है। 19 जून 2018 को डुकाटी इंडिया भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस बार इसमें नया टेक्नोलॉजी और बडे़ इंजन के साथ उताराने वाली है।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

इन दोनों मोटरसाइकिल की इस बात सबसे खास बात होगी कि इनमें 1,262 सीसी का Testastretta DVT मोटर लगाया गया है जिसे डुकाटी XDiavel से लिया गया है। इसका स्ट्रोक काफी अच्छा है जिससे ये ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S में 1,262 सीसी का इंजन अधिकतम 158 बीएचपी की पावर और 129.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। जो कि वर्तमान इंजन में मिलने वाले आउटपुट से 8 बीएचपी और 1.5 न्यूटन मीटर ज्यादा टॉर्क है।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S के 2018 मॉडल में इस बार डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी विलि कंट्रोल, डुकाटी क्रूज कंट्रोल और व्हीकल कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बार यह सुपरबाइक क्विक शिफ्टर और स्पोर्टियर सस्पेंशन के साथ आएगी। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड स्काइहुक सस्पेंशन सिस्टम, डुकाटी मल्टीमिडिया सिस्टम, कॉर्नरिंग लाइट्स जैसे कई फीचर्स दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

बता दें कि डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 वर्तमान में कई देशों में बिक रही हैं और डुकाटी को उम्मीद है कि उसके अन्य मॉडल भी अंतराष्ट्रीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260, मल्टीस्ट्राडा 1260 S का ही स्पोर्टीयर वेरिएंट है। इसमें एल्यूमिनियम व्हील, ओह्लीन्स सस्पेंशन सिस्टम, कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट सिस्टम, कार्बन फाइबर स्क्रीन और रेसिंग कलर थीम के साथ आएगी।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S को थाइलैंड में बनाया जाएगा और उन्हें भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की घोषणा तो नहीं कि है लेकिन अनुमान है कि मल्टीस्ट्राडा 1260 को 16 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S को 19 लाख रुपए के आस-पास में लॉन्च किया जाएगा।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

इन दोनों मोटरसाइकिल को पिछले साल के अंतिम महिने में इटली में हुए डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर में पेश किया गया था। भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ टाइगर 1200 और BMW R 1200 GS से होगा।

Ducati Multistrada 1260 की लॉन्च डेट का खुलास - जानें क्या होगा खास

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Multistrada 1260 Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 14, 2018, 18:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X