पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो को प्रदर्शित किया है।

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो को प्रदर्शित किया है। कंपनी ने इस नई बाइक में कुछ एडिशनल आॅफ रोड़ इक्यूपमेंट को शामिल किया है इसके अलावा इस बाइक के अन्य फीचर्स को पहले के जैसा ही रखा है। कंपनी मिलान में आयोजित होने वाले एकमा मोटरसाइकिल शो में इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू करेगी।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

नई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो में कंपनी ने वही पुराने इंजन का प्रयोग किया है जिसे स्टैंडर्ड वैरिएंट में शामिल किया गया था। इस बाइक में कंपनी 1262 सीसी की क्षमता का दमदार डीवीटी वी-ट्वीन इंजन का प्रयोग कर रही है। जो कि बाइक को 156 बीएचपी की पॉवर और 127 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इस इंजन का प्रयोग कंपनी अपनी बेहतरीन बाइक एक्स डिवेल में भी कर चुकी है। इस बाइक की एक बड़ी विशेषता ये है कि इसका तकरीबन 85 प्रतिशत टॉर्क लो रेशियो में भी उपलब्ध है जो कि तकरीबन 3,500 आरपीएम तक है।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

लो आरपीएम पर इस टॉर्क की उपलब्धता के चलते बाइक चालक को बार बार गियर शिफ्ट करने से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा इससे बाइक के हैंडलिंग और राइडिंग में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है। कंपनी ने नई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो के वजन को तकरीबन 2 किलोग्राम तक कम किया है। पिछला मॉडल इससे ज्यादा वजनदार था। बजन कम होने के कारण बाइक का परफार्मेंश, माइलेज और राइडिंग एक्सपेरियंस भी बेहतर हो गया है।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो में कंपनी ने 185 एमएम का सेमी एक्टिव सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने 19 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच के पिरैली स्कार्पियन टायर का प्रयोग किया है। जो कि ड्राइविंग के दौरान बेहतर ग्रीप और संतुलन प्रदान करते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 30 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है जो कि लांग ड्राइव के शौकिनों के लिए बेहद ही खास है। कंपनी का दावा है कि फुल टैंक होने के दौरान ये बाइक 450 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यानि की ये बाइक आपको 15 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

नई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो में कंपनी ने कुछ बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने राइड बाइ वायर, क्वीक शिफ्ट, एबीएस, कार्नरिंग लाइट, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और व्हीकल होल्ड कंट्रोल को शामिल किया है।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

इसके अलावा 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो में कुछ फीचर्स को भी शामिल किया गया है जिसमें 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स प्रमुख है। ये बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स इस बाइक को और भी शानदार बनाते हैं। इसके अलावा इस बाइक हैंडलिंग सीटिंग पोजिशन और दमदार इंजन आपको बेहतर और आरामहेद सफर का पूरा अहसास कराते हैं। 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो दो अलग अलग रंगों में उपलब्ध है डुकाटी रेड और सैंड शामिल है।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो को कंपनी मिलान में आयोजित होने वाले एकमा मोटरसाइकिल शो में प्रदर्शित करेगी। इसके ​लिए कंपनी पूरी तैयारियां कर रखी है। आपको बता दें कि एकमा मोटरसाइकिल शो इटली में अगले महीने आयोजित किया जायेगा। ऐसी उम्मी की जा रही है कि अगले साल तक कंपनी 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी। यदि ये बाइक भारतीय बाजार में पेश होती है तो ये ट्रॉयम्प ​टाइगर 1200 और बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस को कड़ी टक्कर देगी।

पेश हुई 2019 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो

भारतीय बाजार में भी हैवी सीसी की इंजन क्षमता वाले प्रीमियम बाइकों का बाजार जोर पकड़ रहा है। हालांकि विदेशी बाजार के मुकाबले यहां पर बिक्री का आंकड़ा कम है लेकिन प्रीमियम बाइकों के लिए भी ग्राहक मिलने शुरू हो गये है। यही कारण है कि दुनिया भर के प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इजाफा करने में लगी है। आने वाले समय में भारतीय बाजार में ये संभावाएं और भी बढ़ने वाली हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati has pulled the wraps off their latest 2019 Multistrada 1260 Enduro. The new 2019 Ducati Multistrada 1260 Enduro comes with a number of additional off-road equipment while retaining all the features from the standard 1260 Multistrada model.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X