अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी अपनी 25 वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके को और भी खास और यादगार बनाने के लिए उसने अपनी बेहद ही पॉपुलर मॉन्स्टर रेंज में नई बाइक लॉन्च की है।

By Abhishek Dubey

डुकाटी अपनी 25 वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके को और भी खास और यादगार बनाने के लिए उसने अपनी बेहद ही पॉपुलर मॉन्स्टर रेंज में नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने मॉन्स्टर 797 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस नई बाइक को डुकाटी मॉन्स्टर 797+ नाम दिया गया है और दिल्ली में इसकी शुरुआती कीतम 8.03 लाख रुपए रखी गई है।

यह भी पढें..

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797+ कंपनी की एक नेकेड सुपरबाइक है। डुकाटी ने इसमें मुख्य रूप से दो नए फीचर्स जोड़े हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसके अगले हिस्से में फ्लायस्क्रीन दिया गया है जो कि पैसेंजर सीट को कवर करता है और साथ ही इसमें सेम कलर का पिलियन सीट काउल दिया गया है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

इनके अलावा नई बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। खास बात तो यह है कि पिछले वेरिएंट के मुकाबले इस बाइक की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

साथ ही कंपनी ने ये ऑफर भी दिया गया है कि लॉन्च की गई बाइक में जो नए फीचर्स दिए गए हैं उसे आप अपनी पुरानी मॉन्स्टर 797 में भी फिट करवा सकते हैं। पर इसके लिए आपको तीस हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

कंपनी का दावा है कि फ्लायस्क्रीन लगने के कारण डुकाटी मॉन्स्टर 797+ को तेज हवा में भी बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है। साथ ही इस फ्लायस्क्रीन के कारण बाइक अब ज्यादा स्पोर्टी लगती है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797+ कंपनी की एक एंट्री लेवल बाइक है और कंपनी ने इसे जल्दी में ही लॉन्च किया था और अब अपनी 25वीं सालगिरह पर इसे थोड़े अपडेट के साथ री-लॉन्च किया है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797 के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 803 सीसी का एयर कुल्ड, Desmodue ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। यही इंजन डुकाटी स्क्रैंबलर में भी दिया गया है। यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 73 बीएचपी की पावर और 5,750 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797 को एक परफोर्मेंस बाइक के तौर पर विकसीत किया गया है। इसमें एक बाइक राइडर की सभी जरुरतों को पूरा करने की क्षमता है। राइड को स्मूथ बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। डुकाटी मॉन्सटर 797 में APTC (एडलर पावर टॉर्क प्लेट क्लच) दिया गया है, जिसे आम भाषा में स्लीपर क्लच कहा जाता है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797 में ब्रेम्बो की ब्रेकिंग दी गई है। इसके फ्रंट में 120/70/ZR17 और रियर में 180/55/ZR17 के टायर दिए गए हैं। ये टायर सड़कों पर कमाल की ग्रिप देते हैं भले ही आपकी रफ्तार कितनी भी तेज हो। इस टायर के कारण हार्ड टर्न लेने पर भी मन में विश्वास रहता है कि बाइक स्लीप नहीं करेगी।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

परफॉर्मेंस बाइक होने के बाद भी डुकाटी मॉन्स्टर 797 शहरों में 16 किलोमीटर प्रति-लीटर और हाइवे पर 18 किलीमीटर प्रति-लीटर का शानदार माइलेज देती है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

डुकाटी मॉन्स्टर 797, मॉन्स्टर सीरीज की एंट्री लेवल बाइक है और कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है और जो 400 सीसी से अपग्रेड कर एक परफॉर्मेंस बाइक खरीदना चाहते हैं डुकाटी उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

अपनी 25वीं सालगिरह पर डुकाटी ने लॉन्च की ये दमदार बाइक

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Monster 797+ superbike launched in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 11, 2018, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X