डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी ने अपनी 25वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए मॉन्स्टर 1200 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने का फैसला किया था। अब उसके डिटेल्स बाहर आ गए हैं।

By Abhishek Dubey

डुकाटी ने अपनी 25वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए मॉन्स्टर 1200 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने का फैसला किया था। अब उसके डिटेल्स बाहर आ गए हैं। ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसके सिर्फ 500 यूनिट बनाए जाएंगे। डुकाटी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन को '25° Anniversario' नाम दिया है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी 25° Anniversario को टॉप-स्पेक मॉन्स्टर 1200 आर पर बनाया गया है। इसको कंपनी नए कलर स्कीम के साथ उतारेगी। इस मोटरसाइकिल में इटली के झंडे के तीन कलर देखनो को मिलेंगे। इसके फ्रेम को गोल्ड कलर में फिनिश किया गया है। साथ ही इसमें Marchesini व्हील्स लगाए गए हैं जो कि गोल्ड कलर से फिनीश किए गए W शेप के स्पोक के साथ आता है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी 25° Anniversario में एल्यूमिनियम हैंडलबाल, मिरर तथा फ्यूल टैंक कैप दिए गए हैं। इसके अलावा इसके अन्य पार्ट जैसे कि फ्रंट और रियर मडगार्ड, एग्जॉस्ट हीट गार्ड और की-होल कवर ईत्यादि फाइबर से बने हैं।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी 25° Anniversario में 1,198 सीसी एल-ट्विन, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 145 बीएचपी की पावर और 124 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यहि इंजन मॉन्स्टर 1220 एस में देखने को मिलता है। हालांकि इसके अन्य पार्ट 1200 आर से लिए गए है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी मॉन्स्टर 1200 एनिवर्सरी एडिशन में फुली एडजेस्टेबल स्टीयरिंग डैंपर के साथ Ohlins सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो एम50 मोनोशॉक क्लीपर्स के साथ 330 मिलीमीटर का ट्विन-डिस्क ब्रेक और रियर में 245 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी मॉन्स्टर 1200 एनिवर्सरी एडिशन में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई अहम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में डुकाटी क्विक शिफ्ट अप और डीक्यूएस भी दिया गया है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

डुकाटी मॉन्स्टर 1200 एनिवर्सरी एडिशन में कुल तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। जिसमें स्पोर्ट, टुअरिंग और अर्बन शामिल है। इन स्पेशल राइड मोड के कारण हर ड्राइविंग कंडीशन में राइडिंग आसान हो जाती है और राइडर को इससे काफी सुविधा मिलती है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

बता दें कि डुकाटी मॉन्स्टर 1200 इटली की सबसे मशहूर बाइक्स में से एक है। हालांकि भारत में भी इसके फैन्स की कमी नहीं है। जिसके कारण इसके स्पेशल एडिशन को भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। तो जिसको परफॉर्मेंस के साथ कुछ अलग चाहिए वो डुकाटी का ये स्पेशल एडिशन ले सकता है।

डिटेल्स: डुकाटी मॉन्स्टर 1200 25th एनिवर्सरी एडिशन

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Monster 1200 25th Anniversary Edition Unveiled. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 28, 2018, 15:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X