डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डुकाटी ने अपने बेहद ही दमदार सुपरबाइक को 15.20 लाख रुपए की कीमत के साथ उतारा है। ये कीमत एक्स शोरूम भारत की है।

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

भारत में जिस डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से को लॉन्च किया गया है वो एक स्पेशल एडिशन मॉडल है और डुकाटी कोर्से मोटोजीपी कलर से प्रभावित है। नए कलर ऑप्शन में डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकबाले ज्यादा स्पोर्टी, आक्रामक और स्टाइलिश लगता है।

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से में 955 सीसी का सुपरक्वाड्रो इंजन लगा है जो कि 157 बीएचपी की पावर और 107.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे एडवासं चैसी पर बनाया गया है जो कि टॉप-ऑफ-द-लाइन पर बेस्ड है।

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से में इलेक्ट्रॉनिक इक्विमेंट का पुरा एक पैकेज आता है। डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से के साथ आपको लेटेस्ट-जेनरेशन डुअल चैनल बोश एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी क्विक शिफ्ट, इंजन ब्रेक कंट्रोल और राइड बाय वायर ईत्यादि मिलता है।

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

नई लॉन्च हुई डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से में तीन राइडिंग मोड दिये गए हैं जिनमें रेस, स्पोर्ट और वेट शामिल है। हर मोड में राइडर को एक अलग अनुभव मिलता है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सेटिंग चेंज करके वो हर राइड का विशेष तौर पर अनुभव कर सकता है। हालांकि भारत में लॉन्च हुई डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से में आपको ओह्लिनो सस्पेंशन, लिथियम बैटरी, ओह्लिनो स्टीयरिंग डैंपर और डुकाटी परफॉरमेंस टाइटेनियम साइलेंसर्स नहीं दिये गए हैं।

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से भारत में लॉन्च - कीमत 15.20 लाख

डुकाटी 959 पैनिगेल कोर्से को देश के किसी भी डुकाटी डीलरशीप पर बुक किया जा सकता है। देश के तमाम बड़े शहरों जैसे दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में इसकी डीलरशीप है। इसे अक्टूबर 13 और 14 के दौरान बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर पेश किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati 959 Panigale Corse Launched In India; Priced At Rs 15.20 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 25, 2018, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X