लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

आपने अब तक साइकिलें बहुत सी देखी होंगी लेकिन यहां एक बेहद ही अद्भुत साइकिल की बात हो रही है। आपको बचपन के वो दिन तो याद होंगे ही जब साइकिल चलाते समय अचानक से चेन उतर जाती थी।

आपने अब तक साइकिलें बहुत सी देखी होंगी लेकिन यहां एक बेहद ही अद्भुत साइकिल की बात हो रही है। आपको बचपन के वो दिन तो याद होंगे ही जब साइकिल चलाते समय अचानक से चेन उतर जाती थी। उस वक्त सबसे बड़ी मुश्किल यही होती थी कि, आखिर साइकिल की चेन कैसे लगायी जाये। लेकिन अब ये समस्या समाप्त होने वाली है जी हां, डेनमॉर्क की कंपनी सेरेमिकस्पीड ने एक बेहद ही शानदार साइकिल का कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस साइकिल कम बाइक की विशेषता ये है कि इसमें चेन का प्रयोग ही नहीं किया गया है।

लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

अब आप ये सोच रहे होंगे कि, भला बिना चेन के कोई साइकिल कैसे चल सकती है। लेकिन इस कॉन्सेप्ट को पेश कर के सेरेमिकस्पीड ने इसे भी सही साबित कर दिखाया है। दरअसल इस साइकिल को सेरेमिकस्पीड और यूनिवर्सिटी आॅफ कोलॉर्डो के मकैनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने मिलकर बनाया है।

लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

इस कॉन्सेप्ट में चेन की जगह बेयरिंग का प्रयोग किया गया है जो कि आगें के पैडल से एक पाइप के माध्यम से जुड़ी है। ये बेयरिंग साइकिल के पिछले पहिये में लगे शॉफ्ट से जाकर लगती है। पैडल से लगे पाइप के भीतर एक और घुमने वाला पाइप लगाया गया है। जब चालक पैडल मारता है तो भीतर का पाइप घुमता है जिसके साथ उससे जुड़ा बेयरिंग भी उसी दिशा में घुमता है।

लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

लेकिन ये बेयरिंग पिछले पहिये में लगे हार्ड गेयर से जुड़ा है जो कि उसे अपनी दिशा में घुमाता है। ये गियर सीधी दिशा में लगाया गया है जिससे पैडल मारते ही साइकिल आगे की दिशा में बढ़ना शुरू कर देती है। ये सबकुछ एक सामान्य चेन वाली साइकिल की ही तरह है लेकिन इसमें चेन की बजाय एक पाइप का प्रयोग किया गया है। ये एक तरह का पीनियन स्टाइल ड्राइव सॉफ्ट सिस्टम के जैसा है।

लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

इस सिस्टम में कुल 21 बेयरिंग का प्रयोग किया गया है जो कि, पैडल से लेकर पीछले पहिये के गियर तक लगाये गये हैं। इन बेयरिंगों की मदद से ही पैडल की गति पिछले पहिये तक पहुंचती है। इस बाइक को यूरो बाइक के एक फंक्शन में पेश किया गया जहां पर 366 इंट्रियों के बीच से इस कॉन्सेप्ट को विजेता चुना गया है।

लीजिए आ गई बिना 'चेन' वाली साइकिल

आपको बता दें कि, फिलहाल ये कॉन्सेप्ट मात्र है, अभी इस साइकिल का प्रोडक्शन वर्जन आना ​बाकी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इस साइकिल को बाजार में बिक्री के लिए कब पेश किया जायेगा। लेकिन बेशक ही ये कॉन्सेप्ट साइकिल की दुनिया में बेहद ही अनोखा होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CeramicSpeed has raised the bar once again in the bicycle market introducing a revolutionary drivetrain concept, dubbed Driven, that eliminates the need for both front and rear derailleurs as well as the chain.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X