BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू मोटार्ड ने दुनिया के सामने एक और हैरतंगेज बाइक को पेश किया है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू मोटार्ड ने दुनिया के सामने एक और हैरतंगेज बाइक को पेश किया है। इस बार कंपनी ने सेल्फ राइडिंग बाइक BMW R 1200 GS को पेश किया है। ये एक ड्राइवर लेस बाइक है यानि कि इसे चलाने के लिए किसी चालक के एसिस्टेंस की कोई जरूरत नहीं होती है। तो आइये जानते हैं बीएमडब्लू की इस शानदार बाइक के बारे में -

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

BMW R 1200 GS एक सेल्फ राइडिंग बाइक है और इस बाइक में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया गया है कि ये स्वयं ही चलने में सक्षम है। इस बाइक को एक कंम्प्यूटर द्वारा आॅपरेट किया जा सकता है और ये बाइक बिना किसी नुकसान के स्वयं ही चल सकती है और मनचाही जगह पर रूक भी सकती है।

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

बीएमडब्लू मोटार्ड ने इस बाइक का एक लाइव डेमो भी दिया है। जिसमें बाइक बिना किसी ड्राइवर की मदद से ये बाइक आसानी से सड़क पर दौड़ रही है। BMW R 1200 GS को एक टेस्ट ट्रैक पर चलाया गया। इतना ही नहीं बाइक को आसानी से नेविगेट भी किया जा सकता है।

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

आपको बता दें कि, इस समय बीएमडब्लू नई तकनीकियों पर ज्यादा फोकस कर रहा है। दरअसल बीएमडब्लू द्वारा इस बाइक को बनाने के पिछे एक विशेष कारण है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ऐसी बाइक बनाना चाह रही है जिसे चलाने के लिए चालक की जरूरत ही न पड़े। दरअसल, वो एक ऐसी बाइक का निर्माण करना चाह रही है जिसे कम अनुभवी चालक भी आसानी से ड्राइव कर सके। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिती में इलेक्ट्रिॉनिक तकनीकी की मदद से बाइक स्वयं ही निपट सके।

ये एक autonomous technology यानि की स्वायत्त प्रौद्योगिकी है जिसका प्रयोग इस बाइक में किया जा रहा है। इसके अलावा जब इस बाइक को रोका गया तो बिना किसी दिक्कत के ये बाइक आसानी से नियत जगह पर रूक गई। इस बाइक में केवल आॅटोनोमस टेक्नोलॉजी का ही प्रयोग किया गया है इसके अलावा इस बाइक में कोई भी अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है।

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

BMW R 1200 GS में कंपनी ने 1,170 सीसी की क्षमता का लिक्वीड कूल्ड, फ्लैट ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 123 बीएचपी की शानदार पॉवर और 125 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॅाक्स का प्रयोग किया है। इस​के अलावा इस बाइक की अधिकतम स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि इस स्पीड पर सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी काम करेगी या नहीं।

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

बताते चलें कि, ऐसा नहीं है कि बीएमडब्लू मोटार्ड पहली कंपनी है जो कि आॅटोनोमस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इससे पहले जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने भी एक मोटरसाइकिल को पेश किया था जिसे रोबोट की मदद से चलाया गया था। इस मोटरसाइकिल को मोटोबोट का नाम दिया गया था। इसके अलावा होंडा ने भी एक ऐसी ही बाइक को प्रदर्शित किया था। इन सबके बाद बीएमडब्लू का नाम भी इसी फेहरिस्त में आ गया है जो कि सेल्फ ड्राइविंग बाइक का निर्माण कर रही है।

BMW R 1200 GS: बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ती है ये हैरतंगेज बाइक

सेल्फ ड्राइविंग BMW R 1200 GS पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

सेल्फ ड्राइविंग BMW R 1200 GS निश्चय ही नये चालकों के लिए एक वरदान साबित होगी। क्योंकि ऐसा कई बार देखा जाता है कि कम अनुभवी चालक छोटी सी गलती के चलते दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिती में ये बाइक स्वयं ही आपात स्थिती को भांप कर एक्शन लेगी जिससे ऐसे चालकों को सुरक्षित बाइक ड्राइविंग का मौका मिलेगा। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हाई स्पीड में ये तकनीकी कितना काम करेगी इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये तकनीकी एक जीवन रक्षक साबित होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German motorcycle maker BMW Motorrad has unveiled a self-driving or self-riding bike called as the Ghost Rider. Ghost Rider is a BMW R 1200 GS which is capable of riding on its own without the need of any assistance or a rider. The motorcycle is capable of riding on its own and navigate the corners with precision.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X