BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

By Abhishek Dubey

BMW G 310 R और G 310 GS का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इनके लॉन्च डेट की घोषणा पहले ही कर दी थी। BMW G 310 R और G 310 GS को 18 जुलाई 2018 को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। अब खबर मिली है कि BMW G 310 R को नए कलर में पेश किया जाएगा। हालांकि नए कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 R में अपाचे RR 310 की तरह रेसिंग रेड कलर का विकल्प दिया गया है। रेड रेसिंग कलर के अलावा इसमें HP मोटरस्पोर्ट कलर ऑप्शन दिया गया है जो कि पर्ल वाइट फिनिशिंग के साथ आता है। इसमें अब ब्लू मेटैलिक कलर का विकल्प नहीं होगा, लेकिन इसके कॉस्मेटिक ब्लैक कलर जारी रहेगा।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 R को BMW G 310 GS के साथ लॉन्च किया जाना है, अब कंपनी ने BMW G 310 R में नए कलर का विकल्प भी दिया है जिससे ग्राहकों के पास कई ऑप्शन होंगे। इसके अलावा बाइक में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं किए गए हैं।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

बता दें कि कंपनी की यह मोस्ट अवेटेड बाइक है भारत में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि BMW G 310 R और G 310 GS को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 R एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है वहीं G 310 GS एडवेंचरस मोटरसाइकिल। दोनों बाइक को कई विदेशी मार्केट में भारत से एक्सपोर्ट किया गया है। पर भारत में अभी तक इसका लॉन्च किया जाना बाकी है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो BMW G 310 GS में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 GS के इस इंजन में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन दिया है। इसके अलावा इस इंजन में कई मैकेनिकल कंपोनेंट्स भी दिए गए हैं।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

बाइक में सेफ्टी को और भी पुख्ता करने के लिए डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इस बाइक की एक और खास बात है कि अन्य जीएस बाइक के मुकाबले इसमें अलॉय व्हील लगाए गए हैं। अन्य जीएस बाइक्स में स्पोक व्हील लगे होते थे।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 Rऔर G 310 GS को भारत में ही बनाया गया है, इसलिए मुमकिन है कि कंपनी की अन्य बाइक्स के मुकाबले इसकी कीमतें थोड़ी कम ही रहने वाली हैं।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

बीते माह बीएमडब्लू जी 310 जीएस को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि लॉन्च के पहले इन बाइकों की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीएमडब्लू 310 आर की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है वहीं बीएमडब्लू जी 310 जीएस की कीमत तकरीबन 3.5 लाख रुपये है। ये दोनों बाइके बाजार में पहले से मौजूद केटीएम ड्यूक 390 और यामहा YZ-F R3 को कड़ी टक्कर देंगी।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

कंपनी ने दोनों बाइकों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, कंपनी इन बाइकों के लिए कितना सटीक कीमत तय करती है। हालांकि इस सेग्मेंट के खरीदारों के लिए कीमत बहुत ज्यादा माइने नहीं रखती है लेकिन प्रतिद्वंदिता के इस दौर में कीमत का जायज होना भी बहुत जरूरी है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

BMW G 310 GS कंपनी के लिए एक गेम चेंजिंग प्रोडक्स साबित हो सकता है क्योंकि भारत में 300 सीसी सेगमेंट में इस समय इतनी दमदार एडवेंचरस बाइक कोई और नहीं है।

BMW G 310 R नए कलर में होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें...

  1. 2018 Kawasaki Ninja ZX10R लॉन्च: कीमतें 6 लाख तक हुई कम
  2. टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर
  3. दुनिया की सबसे लग्जरी और लंबी कार को बुक कीजिए मात्र 10 हजार में
  4. बैंगलोर की सड़कों पर ऑडी RS5 स्पोर्ट्स कूपे दौड़ाते नजर आए विराट कोहली - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW G 310 R Updated With New Colour Options. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 7, 2018, 11:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X