और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

By Abhishek Dubey

BMW G 310 R और G 310 GS को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अपनी इस 313 सीसी की बाइक को BMW ने 2.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। BMW G 310 R की कीमत 2.99 लाख और G 310 GS की 3.49 लाख रखी गई है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

लॉन्च के साथ ही BMW G 310 R कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बन गई थी वहीं G 310 को मोस्ट-प्रीमियम सिंगल-सिलिंडर एडवेंचर मोटरसाइकिल का खिताब दिया जा सकता है। बता दें कि BMW G 310 R और G 310 GS को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। दोनों बाइक को कई विदेशी मार्केट में भारत से एक्सपोर्ट किया गया है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

BMW G 310 R और G 310 GS में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन टीवीएस अपाचे RR310 में भी लगा है। इस इंजन में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन दिया है। इसके अलावा इस इंजन में कई मैकेनिकल कंपोनेंट्स भी दिए गए हैं।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

कंपनी का दावा है कि BMW G 310 R की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की है वहीं G 310 GS वजन ज्यादा होने की वजह से इससे थोड़ी स्लो है। लेकिन दोनों ही बाइक BMW G 310 R और G 310 GS की माइलेज एक जैसी अर्थात 30 - 35 किलोमीटर प्रतिलीटर के आस-पास है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

विदेशी मार्केट में दोनों ही बाइक्स में ढ़ेर सार एक्सेसरीज का विकल्प मिलता है। लेकिन भारत में कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसके लिए किसी एक्सेसरी किट का एलान नहीं किया है। लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में BMW G 310 R और G 310 GS के लिए वही किट मिलेंगे। इनमें से कुछ की जानकारी आज हम इस लेख में आपको देंगे।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

सीटिंग

BMW G 310 R का स्टैंडर्ड हाइट 785 मिलीमीटर है जब कि G 310 GS का 835 मिलीमीटर है। इन दोनों ही बाइक्स में और भी सीटींग ऑप्शन मिलते हैं।

G 310 R

लो सीट - 770mm

हाई सीट - 800mm

G 310 GS

लो सीट - 820mm

कंफर्ट सीट - 850mm

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

नेविगेशन

आप BMW G 310 R और G 310 GS दोनों में 5-इंच या 4.3-इंच का सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम लगा सकते हैं जो कि ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

स्टोरेज

यदि आप BMW G 310 R या G 310 GS को लंबी यात्रा के लिए ले जाना चाहते हैं तो लगेज रखने के लिए आप कंपनी के ब्रैंडेड लगेज स्टोरेज लगवा सकते हैं। इसमें आपको कई विकल्प मिलता है। आप 29 लीटर का लाइट टॉप बॉक्स या 30 लीटर का स्टैंडर्ड बॉक्स, टैंक बैग या टॉप बॉक्स के लिए इनर बैग ईत्यादि लगवा सकते हैं। ये सभी गाड़ी कि डिक्की की तरह ही होते हैं।

इन टॉप स्टोरेज बॉक्स की फिटिंग के लिए BMW लगेज रैक या ग्रैब हैंडल भी देता है। ये सभ उनके लिए अधिक उपयोग हो सकता है जो बाइक को टुअरिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

अन्य एक्सेसरीज

नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स के विकल्प के अलावा BMW वाटरप्रूफ स्मार्टफोन चार्जिंग क्रैडल का ऑप्शन भी देता है। हालांकि ये दोनों एक्सेसरीज कुछ चुनिंदा लोग ही खरीदते हैं। वाटरप्रूफ सिस्टम केबल और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। अन्य एक्सेसरीज में LED टर्न सिग्नल और मोटरसाइकल कवर मिलता है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

भारत में BMW G 310 R और G 310 GS का मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम ड्यूक 390 और यामहा YZ-F R3 को कड़ी टक्कर देंगी। BMW G 310 GS कंपनी के लिए एक गेम चेंजिंग प्रोडक्स साबित हो सकता है क्योंकि भारत में 300 सीसी सेगमेंट में इस समय इतनी दमदार एडवेंचरस बाइक कोई और नहीं है।

और क्या-क्या लगवा सकते हैं BMW G 310 R और G 310 GS में? देखें पुरी एक्सेसरी लिस्ट

ये भी पढ़ें...

  1. BMW ने लॉन्च की 85 लाख की रेस बाइक - जानें क्या है खास
  2. कन्फर्म: KTM 390 Adventure भारत में होगी लॉन्च

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW G 310 R & G 310 GS Accessories List — Recommended Ways To Personalise Your G 310. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X