BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

BMW भारतीय बाजार में अपने चारपहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों के रेंज में भी तेजी से इजाफा कर रही है। इसके लिए कंपनी ने दोनों बाइकों जी 310 आर और जी 310 जीएस की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

जर्मनी की प्रमुख वा​हन निर्माता कंपनी BMW भारतीय बाजार में अपने चारपहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों के रेंज में भी तेजी से इजाफा कर रही है। इस बार कंपनी ने अपनी दो बेहतरीन बाइकों बीएमडब्लू जी 310 आर और जी 310 जीएस को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने दोनों बाइकों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

आपको बता दें कि, बीएमडब्लू की इन दोनों बाइकों BMW G 310R और BMW G 310GS का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आखिरकार बुकिंग शुरू होते ही इन बाइकों के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, कंपनी ​कब इन बाइकों को लॉन्च करेगी।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

गौरतलब हो कि, बीएमडब्लू G 310R एक नेक्ड स्ट्रीट बाइक है वहीं बीएमडब्लू G 310GS एक शानदादार एड्वेंचर मोटरसाइकिल है। इसे स्ट्रीट फाइटर सि​बलिंग के तौर पर ही तैयार किया गया है। आपको बता दें कि, दोनों बाइकों में कंपनी ने लिक्वीड कूल्ड 313 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइकों को 33.5bhp की बेहतरीन पॉवर और 28Nm का टॉर्क प्रदान करती है।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

कंपनी ने इनमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है, जो कि बेशक लांग ड्राइव पर आपके सफर को और भी बेहतर और आरामदायक बनायेंगे। बताते चलें कि, कंपनी ने अपनी जी 310आर को पहली बार 2016 आॅटो एक्सपो में पेश किया था। उस दौरान कंपनी ने इस बाइक को जल्द ही लांच करने की बात कही थी।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

लेकिन किसी कारणवश देरी हुई, जिसके बाद इस साल दिल्ली आॅटो एक्सपो में कंपनी ने बीएमडब्लू जी 310 जीएस को भी पेश किया और दोनों बाइकों को एक साथ जल्द ही बाजार में पेश करने की बात कही थी। बीएमडब्लू ग्रूप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने बताया कि, बीएमडब्लू जी 310 आर और बीएमडब्लू जी 310 जीएस की लॉन्च के साथ हम केवल इस वर्ग में प्रवेश नहीं करेंगे बल्कि इस सेग्मेंट को रिडिफाइन करेंगे।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

उन्होनें कहा कि, इन दोनों बाइकों का निर्माण खास भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो कि एक बेहतर कीमत में शानदार परफार्मेंश देंगे। पावा ने कहा कि, दुनिया भर में ये दोनों बाइकें खासी लोकप्रिय रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि, भारतीय बाजार में भी ये बाइकें सफलता की एक शानदार कहानी लिखेंगी।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

आपको बता दें कि, इन दोनों बाइकों का निर्माण कंपनी के होसूर प्लांट में किया जा रहा है। बीते माह बीएमडब्लू जी 310 जीएस को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि लॉन्च के पहले इन बाइकों की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीएमडब्लू 310 आर की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है वहीं बीएमडब्लू जी 310 जीएस की कीमत तकरीबन 3.5 लाख रुपये है। ये दोनों बाइके बाजार में पहले से मौजूद केटीएम ड्यूक 390 और यामहा YZ-F R3 को कड़ी टक्कर देंगी।

BMW पेश करने जा रही है ये दो बेहतरीन बाइकें, बुकिंग शुरू

बीएमडब्लू G 310 R और G 310 GS पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि, बीएमडब्लू G 310 R और G 310 GS दोनों ही भारतीय बाजार के लिए बहुप्रतिक्षित बाइकों में से एक है। कंपनी ने दोनों बाइकों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, कंपनी इन बाइकों के लिए कितना सटीक कीमत तय करती है। हालांकि इस सेग्मेंट के खरीदारों के लिए कीमत बहुत ज्यादा माइने नहीं रखती है लेकिन प्रतिद्वंदिता के इस दौर में कीमत का जायज होना भी बहुत जरूरी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pre-bookings for the BMW G 310 R and BMW G 310 GS are set to open on 08 June, 2018. The BMW 310 twins have been the most awaited motorcycles in India, with enthusiasts having loyally waited for their launch while it seemed like BMW took their own sweet time to launch them in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X